नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम से मुलाकात करने पहुंचे, दोनों ने चिदम्बरम से कुछ मिनटों की मुलाकात में उनका हालचाल जाना.
कार्ति चिदंबरम ने कहा कि मेरे पिता को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह का धन्यवाद किया कि उनके सपोर्ट से हमे साहस मिला है. सोनिया गांधी ने मेरे पिता को कांग्रेस का पूरा सपोर्ट दिया है और वो आज पर्सनली मेरे पिता से मिली हैं. उनके साथ ही डॉ. मनमोहन सिंह ने भी मेरे पिता से काफी देर तक बातचीत की और देश की इकॉनोमी और सरकार के सामने रखे गए प्रपोजल पर भी बात की.
गौरतलब है कि पी चिदम्बरम आईएनएक्स मीडिया करप्शन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए थे और इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं.