ETV Bharat / state

संगम विहार पुलिस स्टेशन को सामाजिक कार्यकर्ता और उनकी टीम ने किया सैनिटाइज - संगम विहार पुलिस स्टेशन दिल्ली

सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद जकीउल्ला ने बुधवार को अपनी पूरी टीम के साथ संगम विहार पुलिस स्टेशन पहुंचे और पुलिस स्टेशन की पूरी बिल्डिंग को सैनिटाइज किया.

social worker mohammad zakiullah with his team sanitized sangam vihar police station
सैनिटाइज
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 2:04 PM IST

नई दिल्ली: संगम विहार पुलिस स्टेशन में स्थानीय नेता मोहम्मद जकीउल्ला और उनकी टीम सैनिटाइज करने पहुंचे. व्हील पर चलने वाली एक पम्पिंग मशीन, घोल बनाने के लिए एक बड़ा ड्रम, हाइपोक्लोराइट केमिकल और स्प्रे के साथ लगभग आधे दर्जन लोगों की एक टीम ने पुलिस स्टेशन के एक-एक कमरे को सैनिटाइज किया. इसके अलावा स्टेशन परिसर को भी अच्छे से सैनिटाइज किया. टीम लीडर जकीउल्ला खुद स्प्रेयर अपने हाथ में लेकर स्प्रे करने लगे. उनके टीम के बाकी सदस्य पंप, ड्रम और पाइप को संभाल रहे थे.

पुलिस स्टेशन को सैनिटाइज किया गया

फिर से शुरू किया सैनिटाइजेशन ड्राइव

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना का कह लगातार बढ़ रहा है. हर रोज 14 हजार के आसपास नये मामले सामने आ रहे हैं. 97 से ज्यादा लोग कोरोना से मर रहे हैं. संगम विहार कोरोना संक्रमण के लिहाज से दिल्ली के सबसे खतरनाक हॉट स्पॉट में एक है. इसके बावजूद ना दिल्ली सरकार और न ही एमसीडी यहां कोई सैनिटाइजेशन ड्राइव चलाया.


बता दें कि संगम विहार के अंदर गलियों में कभी भी किसी ने सैनिटाइजेशन नहीं किया. यहां की इस समस्या को समझते हुए निगम पार्षद का चुनाव लड़ चुके स्थानीय निवासी जकीउल्ला ने तय किया कि जब सरकार कोरोना के संगम विहार जैसे हॉटस्पॉट नजर अंदाज कर सकती है, तो उन्हें ही अपने लेवल पर कुछ करना होगा.

ये भी पढ़ें:-गुरु पर्व के पूर्व वसंतकुंज का गुरुद्वारा करवाया गया सैनिटाइज



सैनिटाइजेशन अभियान चलाने का लिया निर्णय

इस मुहिम को शुरू करने वाले जकीउल्लाह बताते हैं कि जब तुगलकाबाद इलाके में एक साथ 40 -45 कोरोना पॉजिटिव निकल आए. तो हमने सोचा कि इससे बचने के लिए सैनिटाइजेशन सबसे जरूरी चीज है. संगम विहार के न विधायक और न निगम पार्षद ने हमारी कोई मदद की, तो हमने खुद ही अपने लेवल पर यह काम शुरू कर दिया. 1 मार्च से लेकर हर रोज किसी न किसी गली में जाकर सैनिटाइज करते हैं. अब खुद फोन करके लोग हमें बुलाते हैं.

उन्होंने एक छोटी सी टीम बनाई और संगम विहार की अलग-अलग गलियों में हर रोज जाकर घर-घर को सैनिटाइज करने का काम शुरू किया. पहले एक छोटी मशीन ली, पानी के घोल में एक परसेंट हाइपोक्लोराइट मिलाकर उसी से सैनिटाइज करने लगे. उसके बाद हमने तय किया कि क्यों न कुछ बड़ा किया जाए? उसके बाद हमने एक बड़ी मशीनें खरीदी. पहले तो हमने खुद अपने लेवल पर काम शुरू किया अब लोगों के कॉल आते हैं कि उनकी गलियों में आकर सैनिटाइज करें.

ये भी पढ़ें:-NDMC ने तेज किया कोरोना के खिलाफ अभियान, बाजारों में किया गया सैनिटाइज


जहां सरकार नहीं पहुंच सकती, वहां हम पहुंच जाते हैं

मोहम्मद जकीउल्ला के सहयोगी दीपक ने बताया कि दिल्ली में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ रहा है, लेकिन संगम विबार इलाके के विधायक और निगम पार्षद कुछ नहीं कर पा रहे हैं. हमारी सोच है कि जब सरकार काम नहीं कर सकती है. तो हम जो काम अपने लेवल पर कर सकते हैं, उसे जरूर करना चाहिए. इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए हमने यह पहल की है. हमारे कुछ युवा साथी भी हमारे इस काम में सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किसी को अपनी गली या घर को सैनिटाइज करवाना हो, तो उनसे संपर्क कर सकते हैं.

नई दिल्ली: संगम विहार पुलिस स्टेशन में स्थानीय नेता मोहम्मद जकीउल्ला और उनकी टीम सैनिटाइज करने पहुंचे. व्हील पर चलने वाली एक पम्पिंग मशीन, घोल बनाने के लिए एक बड़ा ड्रम, हाइपोक्लोराइट केमिकल और स्प्रे के साथ लगभग आधे दर्जन लोगों की एक टीम ने पुलिस स्टेशन के एक-एक कमरे को सैनिटाइज किया. इसके अलावा स्टेशन परिसर को भी अच्छे से सैनिटाइज किया. टीम लीडर जकीउल्ला खुद स्प्रेयर अपने हाथ में लेकर स्प्रे करने लगे. उनके टीम के बाकी सदस्य पंप, ड्रम और पाइप को संभाल रहे थे.

पुलिस स्टेशन को सैनिटाइज किया गया

फिर से शुरू किया सैनिटाइजेशन ड्राइव

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना का कह लगातार बढ़ रहा है. हर रोज 14 हजार के आसपास नये मामले सामने आ रहे हैं. 97 से ज्यादा लोग कोरोना से मर रहे हैं. संगम विहार कोरोना संक्रमण के लिहाज से दिल्ली के सबसे खतरनाक हॉट स्पॉट में एक है. इसके बावजूद ना दिल्ली सरकार और न ही एमसीडी यहां कोई सैनिटाइजेशन ड्राइव चलाया.


बता दें कि संगम विहार के अंदर गलियों में कभी भी किसी ने सैनिटाइजेशन नहीं किया. यहां की इस समस्या को समझते हुए निगम पार्षद का चुनाव लड़ चुके स्थानीय निवासी जकीउल्ला ने तय किया कि जब सरकार कोरोना के संगम विहार जैसे हॉटस्पॉट नजर अंदाज कर सकती है, तो उन्हें ही अपने लेवल पर कुछ करना होगा.

ये भी पढ़ें:-गुरु पर्व के पूर्व वसंतकुंज का गुरुद्वारा करवाया गया सैनिटाइज



सैनिटाइजेशन अभियान चलाने का लिया निर्णय

इस मुहिम को शुरू करने वाले जकीउल्लाह बताते हैं कि जब तुगलकाबाद इलाके में एक साथ 40 -45 कोरोना पॉजिटिव निकल आए. तो हमने सोचा कि इससे बचने के लिए सैनिटाइजेशन सबसे जरूरी चीज है. संगम विहार के न विधायक और न निगम पार्षद ने हमारी कोई मदद की, तो हमने खुद ही अपने लेवल पर यह काम शुरू कर दिया. 1 मार्च से लेकर हर रोज किसी न किसी गली में जाकर सैनिटाइज करते हैं. अब खुद फोन करके लोग हमें बुलाते हैं.

उन्होंने एक छोटी सी टीम बनाई और संगम विहार की अलग-अलग गलियों में हर रोज जाकर घर-घर को सैनिटाइज करने का काम शुरू किया. पहले एक छोटी मशीन ली, पानी के घोल में एक परसेंट हाइपोक्लोराइट मिलाकर उसी से सैनिटाइज करने लगे. उसके बाद हमने तय किया कि क्यों न कुछ बड़ा किया जाए? उसके बाद हमने एक बड़ी मशीनें खरीदी. पहले तो हमने खुद अपने लेवल पर काम शुरू किया अब लोगों के कॉल आते हैं कि उनकी गलियों में आकर सैनिटाइज करें.

ये भी पढ़ें:-NDMC ने तेज किया कोरोना के खिलाफ अभियान, बाजारों में किया गया सैनिटाइज


जहां सरकार नहीं पहुंच सकती, वहां हम पहुंच जाते हैं

मोहम्मद जकीउल्ला के सहयोगी दीपक ने बताया कि दिल्ली में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ रहा है, लेकिन संगम विबार इलाके के विधायक और निगम पार्षद कुछ नहीं कर पा रहे हैं. हमारी सोच है कि जब सरकार काम नहीं कर सकती है. तो हम जो काम अपने लेवल पर कर सकते हैं, उसे जरूर करना चाहिए. इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए हमने यह पहल की है. हमारे कुछ युवा साथी भी हमारे इस काम में सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किसी को अपनी गली या घर को सैनिटाइज करवाना हो, तो उनसे संपर्क कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.