नई दिल्ली: वेस्ट जिले के विकासपुरी थाना पुलिस ने दो शातिर झपटमारों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए दर्जन भर मोबाइल बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपियों पर पहले से भी मामले दर्ज हैं. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
एडिशनल डीसीपी अक्षत कौशल ने बताया कि विकासपुरी थाने के एसएचओ के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल महिपाल, हेड कांस्टेबल संदीप और कांस्टेबल परमवीर पेट्रोलिंग कर रहे थे, तभी एक महिला द्वारा चोर-चोर की आवाज लगाई जा रही थी. इसी बीच पुलिस ने बाइक से भाग रहे बदमाशों का पीछा किया और कुछ दूर जाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पीड़ित महिला ने बताया कि जब वह फोन पर बात कर रही थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसका फोन छीन लिया. वहीं, जब उनकी तलाशी ली गई, तो उनके कब्जे से दो और मोबाइल फोन बरामद हुए. आरोपियों ने मिलकर कई झपटमारी और चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. उनके कब्जे से 9 और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर, काटे गए 2604 चालान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी लक्ष्य 11 वीं पास है और उस पर पहले से झपटमारी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. वहीं, दूसरा आरोपी प्रशांत दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है. आरोपी को नौकरी नहीं मिलने के बाद जल्दी पैसे कमाने और आराम की जिंदगी जीने के लिए उसने यह धंधा अपनाया था.
ये भी पढ़ें: Gambling Racket: दिल्ली पुलिस ने जुआ रैकेट का किया भंडाफोड़, 27 लोग गिरफ्तार