नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर इलाके में सिग्नल का पोल पिछले दो महीने से टूटा हुआ है. लेकिन उसे ठीक करने की कोई जहमत नहीं उठाता. हैरानी की बात ये है कि उस पोल पर लगा बिजली का मीटर अब भी चालू है. जिसकी रीडिंग लेने बिजली कर्मचारी हर महीने आता है.
हरि नगर घंटाघर से जेल रोड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर प्रताप नगर की रेड लाइट पर लगा सिग्नल का पोल टूटा हुआ है. जानकारी के अनुसार ये पोल करीब दो महीने से टूटा हुआ है. लेकिन इसे ठीक कराने वाला कोई नहीं है. स्थानीय दुकानदार के अनुसार, एक गाय ने इस ट्रैफिक सिग्नल को धक्का मार दिया था, जिसके बाद ये टूट गया था. अब तक इसे ठीक करवाने की किसी ने कोई कोशिश नहीं की. हैरानी की बात ये कि टूटने के बाद भी इसका बिजली मीटर ऑन है और इसकी रीडिंग लेने के लिए बिजली कर्मचारी आते भी हैं. संबंधित विभाग की लापरवाही देखिए यहां बिजली के तार भी टूटे हुए हैं और यहां से लोगों की आवजाही भी है. इसके आस-पास दुकान भी है. बावजूद इसके कोई भी इस गंभीर समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है.
ये भी पढ़ें- चांदनी चौक: हनुमान मंदिर में कार्रवाई के विरोध में सुंदरकांड पाठ
हादसों का खतरा
मुख्य सड़क के चौराहे पर ये सिग्नल पोल टूटा पड़ा है. जहां बिजली के तारों के कारण कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है क्योंकि इसके पास से लोग आते-जाते हैं. बावजूद इसके इसे ठीक नहीं कराया जा रहा है. शायद एजेंसी भी तब जागेगी जब कोई हादसा हो जाएगा.