नई दिल्ली: रमेश नगर में विधायक शिवचरण गोयल द्वारा फ्री वाई-फाई का उद्घाटन किया गया. बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण यह कार्य रुके हुए थे. इस मौके पर विधायक शिवचरण गोयल ने बताया कि वाई-फाई 100 मीटर तक काम करेगा और जनता को इससे फायदा मिलेगा.
विधायक शिवचरण गोयल ने बताया कि पूरी दिल्ली में अब अनलॉक 3 के बाद तेजी से वाई-फाई लगने लगे हैं. अभी मोती नगर विधानसभा में वाई-फाई के 2 हॉटस्पॉट लगे हैं. अब जिस जगह वाई-फाई की जरूरत होगी वहां लगाए जाएंगे, जिससे स्थानीय जनता को इससे लाभ मिलेगा.
'तेजी से होंगे विकास कार्य'
विधायक शिवचरण ने कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री लाइट योजना, कैमरे, वाई-फाई जैसे कार्य अब तेजी से होंगे. उनका कहना है कि पार्टी द्वारा महिलाओं के लिए फ्री बस, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा और फ्री बिजली जैसे कई कार्य किए गए हैं और अब वाई-फाई लगाए जा रहे हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने विधायक के इस कार्य पर खुशी जताई है.