ETV Bharat / state

हरी नगर में सरेआम उड़ी धारा 144 की धज्जियां, रेहड़िया लगाने को लेकर दो गुटों में जमकर चले ईंट-पत्थर

पश्चिमी दिल्ली के हरी नगर चौक पर रविवार की रात रेहड़ी लगाने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद के बाद ईंट-पत्थर चले. घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. मामले में पुलिस ने 5 लोगो को हिरासत में लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 4, 2023, 11:32 AM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में G-20 समिट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. सम्मेलन को लेकर राजधानी में धारा 144 लागू है, वहीं वेस्ट जिले में रविवार रात धारा 144 की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं. हरी नगर थाना और चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर रेहड़ी लगाने वाले दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया वहीं तीन कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं.

ये भी पढ़ें: G20 Summit: सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रही वारदातों ने दिल्ली पुलिस की बढ़ाई चिंता

घटना की शिकायत मिलने पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने कुल पांच लोगों को हिरासत में ले लिया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना रविवार रात हरी नगर घंटा घर चौक की है. यहां चौक पर रेहड़ी लगाने को लेकर दो लोग आपस में झगड़ा करने लगे. मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच पिछले कई दिनों से एक जगह पर रहड़ी लगाने को लेकर विवाद हो रहा था.

रविवार रात इस बात को लेकर फिर से झगड़ा शुरू हुआ. एक गुट ने अपने कई लोगों को बुला लिया जबकि दूसरे गुट की तरफ से भी कुछ लोग आ गए. देखते ही देखते झगड़ा मारपीट में तब्दील हो गया और ईंट-पत्थर चलने लगे. इसमें एक शख्स घायल हो गया जबकि वहां खड़ी तीन कारों को भी नुकसान पहुंचा. हैरानी की बात यह है कि दिल्ली में धारा 144 लागू है लेकिन खुलेआम अलग-अलग चौक-चौराहों पर काफी संख्या में टेंपरेरी दुकान लग रही हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

स्थानीय रमेश कुमार कुशवाहा ने कहा कि दिल्ली में धारा 144 लागू है. और हरी नगर थाना और चौकी पास में है, फिर भी भीड़ भाड़ वाली जगह पर इस तरह की घटना हुई. फिलहाल पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है.

ये भी पढ़ें: G20 summit: दिल्ली में 15 दिनों के लिए धारा 144 लागू, 12 सितंबर तक चप्पे-चप्पे पर नजर

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में G-20 समिट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. सम्मेलन को लेकर राजधानी में धारा 144 लागू है, वहीं वेस्ट जिले में रविवार रात धारा 144 की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं. हरी नगर थाना और चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर रेहड़ी लगाने वाले दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया वहीं तीन कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं.

ये भी पढ़ें: G20 Summit: सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रही वारदातों ने दिल्ली पुलिस की बढ़ाई चिंता

घटना की शिकायत मिलने पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने कुल पांच लोगों को हिरासत में ले लिया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना रविवार रात हरी नगर घंटा घर चौक की है. यहां चौक पर रेहड़ी लगाने को लेकर दो लोग आपस में झगड़ा करने लगे. मिली जानकारी के अनुसार दोनों के बीच पिछले कई दिनों से एक जगह पर रहड़ी लगाने को लेकर विवाद हो रहा था.

रविवार रात इस बात को लेकर फिर से झगड़ा शुरू हुआ. एक गुट ने अपने कई लोगों को बुला लिया जबकि दूसरे गुट की तरफ से भी कुछ लोग आ गए. देखते ही देखते झगड़ा मारपीट में तब्दील हो गया और ईंट-पत्थर चलने लगे. इसमें एक शख्स घायल हो गया जबकि वहां खड़ी तीन कारों को भी नुकसान पहुंचा. हैरानी की बात यह है कि दिल्ली में धारा 144 लागू है लेकिन खुलेआम अलग-अलग चौक-चौराहों पर काफी संख्या में टेंपरेरी दुकान लग रही हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

स्थानीय रमेश कुमार कुशवाहा ने कहा कि दिल्ली में धारा 144 लागू है. और हरी नगर थाना और चौकी पास में है, फिर भी भीड़ भाड़ वाली जगह पर इस तरह की घटना हुई. फिलहाल पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है.

ये भी पढ़ें: G20 summit: दिल्ली में 15 दिनों के लिए धारा 144 लागू, 12 सितंबर तक चप्पे-चप्पे पर नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.