नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर हस्तसाल इलाके में स्थित दक्षिण दिल्ली नगर निगम के पार्क में फैली गंदगी के कारण स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. पार्क में कूड़े का ढेर और जलभराव की स्थिति बनी हुई है. कई बार इस समस्या को लेकर निगम पार्षद से शिकायत भी की गई है. लेकिन फिर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया.
पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर हस्तसाल वार्ड इलाके में पार्कों की स्थिति बद से बदतर हो गई है. जहां पार्कों में गंदगी का आलम है. पार्कों में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. जिसकी वजह से पार्कों में आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. शिकायतों के बावजूद भी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा.
एसडीएमसी के पार्क में फैली गंदगी
पार्कों में कूड़े के ढेर और जलभराव की वजह से आसपास की सोसायटी में रहने वाले लोगों का जीवन नर्क बनता जा रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक ये पार्क उत्तम नगर हस्तसाल वार्ड में है. ये पार्क दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आता है और ये पार्क कॉलोनी का एकमात्र पार्क है. जिसमें पहले रोजाना सैकड़ों की संख्या में महिलाएं बुजुर्ग और बच्चे घूमने आते थे. लेकिन अब इस गंदगी, जलभराव और दुर्गंध की वजह से पार्क में कोई नहीं आता.
लोगों में बीमारी फैलने का डर
लोगों के मुताबिक हस्तसाल वार्ड के पार्षद अशोक सैनी से कई बार इस समस्या को खत्म करने को कहा गया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस पार्क में गंदगी और जलभराव की वजह से आसपास के इलाके के लोगों को बीमारी का डर बना रहता है. वही बता दें कि इस पार्क में जलभराव के कारण यहां पर मच्छर भी पैदा होने शुरू हो गए हैं. जिससे लोगों को और चिंताएं सताने लगी हैं.