नई दिल्लीः वेस्ट जिले के हरी नगर थाना इलाके में 16 अक्टूबर की शाम को फतेह नगर गुरुद्वारा के पास कबाड़ी के साथ दिनदहाड़े लूट हुई थी. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया था. टेक्निकल सर्विलांस की मदद से दो को पुलिस ने पकड़ लिया है. गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान विकास और साहिल के रूप में हुई है. डीसीपी का कहना है कि तीसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगी हुई है. उन्होंने दावा किया कि जल्द उसे भी पकड़ लिया जाएगा.
हरी नगर थाना इलाके में पीड़ित संजय ने पुलिस में शिकायत 17 अक्टूबर की शाम को दी. मामले का सीसीटीवी भी सामने आया था, जिसमें साफ तौर पर यह देखा जा सकता है कि दिनदहाड़े तीन बदमाश एक कबाड़ी को घेर कर और उसके गले के पिछले हिस्से में चोक लगाकर उससे 3200 रुपये लूट लेते हैं. अब इस मामले में पुलिस ने तीन में से दो आरोपी को पकड़ लिया है. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसके बाद दो बदमाशों की पहचान हो सकी.
दरअसल, बदमाशों के कुछ गिरोह लूटपाट करने के लिए किसी हथियार के इस्तेमाल की जगह चोक लगाकर पीड़ित को कुछ देर के लिए बेहोश कर देते हैं और लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. दरअसल चौक लगाने के दौरान आरोपी पीड़ित के गर्दन के पिछले हिस्से की नस को दबाता है, जिससे पीड़ित महज कुछ ही सेकंड में बेहोश हो जाता है. फिर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. हालांकि कुछ मिनट के बाद पीड़ित को होश आ जाता है. ऐसे मामले में कई बार गर्दन की नस जोर से दबाने के कारण मौत की घटना भी सामने आई है.
ये भी पढ़ें :शर्मनाक! नाबालिग के साथ पिता ने की हैवानियत, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : मामूली विवाद में हुआ झगड़ा बना जानलेवा, एम्स ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा युवक