नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भले ही यहां की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने के दावे करते हों, लेकिन मोती नगर इलाके में सड़कों की बदहाली लोगों के लिए बड़ी परेशानी बनी हुई है. लोगों का आरोप है कि कई बार आम आदमी पार्टी के पार्षद और विधायक से शिकायत करने के बावजूद यहां की सड़कें दुरुस्त नहीं कराई गई. इतना ही नहीं उन्होंने फंड न होने की बात कहकर लोगों की बातों को टाल दिया.
इलाके की सड़क टूटी होने की वजह से कई बार हादसे भी हो जाते हैं. इसे संबंध में लोगों ने आप पार्षद से लेकर आप अब विधायक तक से शिकायत की. लोगों का कहना है कि जिस रोड पर आप पार्षद का दफ्तर है, उस सड़क की हालत भी खस्ता है. उन्होंने यह भी बताया कि मुख्य नजफगढ़ रोड से फन सिनेमा की तरफ से जब मोती नगर में प्रवेश करते हैं, तो वहां सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. वहीं तांगा स्टैंड की तरफ से प्रवेश किए जाने वाले मार्ग की हालत भी अच्छी नहीं है.
यह भी पढ़ें-शारदा पुरी में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से लोग परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा समाधान
गड्ढे और टूटी सड़कों की वजह से लोग अक्सर यहां गिरकर चोटिल हो जाते हैं, जिसपर लोगों का कहना है कि सीएम केजरीवाल अपने वादे सो कोसों दूर हैं. इसे लेकर पार्षद और विधायक भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि एमसीडी चुनाव से पहले ही ये लोग बड़ी-बड़ी बातें किया करते थे की इलाके में किसी चीज की समस्या नहीं होगी, लेकिन उनके सारे वादे धरे के धरे रह गए.
यह भी पढ़ें-Illegal Parking in Delhi: जी-20 समिट की तैयारियों पर पानी फेर सकती है अवैध पार्किंग