नई दिल्ली: चोरी तो आपने बहुत सुनी होगी लेकिन क्या आपने कभी रावण की चोरी के बारे में सुना है. जी हां, ये बिल्कुल सच है, दिल्ली में रावण के पुतलों के सबसे बड़े बाजार ततारपुर से रावण की लगातार चोरी हो रही है. जिसकी वजह से इस व्यवसाय से जुड़े कारोबारी परेशान हैं और पुलिस से रावण की रक्षा की गुहार लगा रहे हैं.
किसी युग में रावण से सभी डरते थे लेकिन आज के दौर में चोरों को भी रावण से डर नहीं लगता और वे सरेराह रावण को चुरा ले जा रहे हैं. यह हाल है दिल्ली के सबसे बड़े रावण के पुतलों का बाजार ततारपुर का. यहां कारोबारी रावण दहन के लिए दिन-रात एक करके रावण के पुतले तैयार कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ चोर इन पुतलों को चुरा ले जा रहे हैं. अब तक चोर करीब दर्जन भर रावण के पुतले चुरा ले जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: 8th Day Of Ramlila In Delhi: कुंभकरण को युद्ध के लिए जगाना, कुंभकरण रावण संवाद का मंचन
रावण के पुतले तैयार करने वाले कारोबारी ने इस बात की शिकायत पुलिस से भी की है लेकिन अब तक कोई फायदा नहीं हुआ है. ये कारोबारी पुलिस से गुहार लगा रहे हैं कि मेरे रावण की रक्षा की जाए. एक कारोबारी महेंद्र मे बताया कि रावण को चोरों से बचाने के चक्कर उसके कर्मचारी को चोट लग गई. कर्मचारी के पैर में फ्रैक्चर होने पर उसका ऑपरेशन भी करना पड़ा. इसके बावजूद वह कर्मचारी रावण के पुतले बनाने में जुटा हुआ है.
कारोबारी का कहना है कि अब तो इंसान ही जिंदा रावण है और उन्हें रावण से कोई डर नहीं लगता है. जहां एक तरफ महंगाई और पटाखों पर प्रतिबंध से रावण के पुतलों के ये कारोबारी पहले से परेशान थे अब उनकी परेशानी चोरों ने और बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें: Delhi Ramlila 2023: सालों से रावण का पुतला बना रहे परिवार ने कहा- इस बार चौथ पुतला सनातन विरोधियों का