नई दिल्ली: त्योहारों के मौसम में राजौरी गार्डन पुलिस इलाके में लगातार पेट्रोलिंग बैरिकेड लगाकर चेकिंग कर रही है. इसी अभियान के तहत चीटर जो एक घोषित अपराधी भी है. उसको राजौरी गार्डन पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर के खिलाफ खास मुहिम
बता दें कि राजौरी गार्डन थाना इलाके में पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चल रहा है, लेकिन प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर के खिलाफ खास मुहिम राजौरी गार्डन पुलिस द्वारा छेड़ी गई है. इसी के तहत हेड कांस्टेबल संदीप और कांस्टेबल प्रदीप की मेहनत और कोशिश के बाद प्रोक्लेमद ऑफेंडर को गिरफ्तार किया गया है.
चीटिंग का एक मामला दर्ज
दरअसल, इन दोनों को इस घोषित अपराधी के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी कि वह सब्जी मंडी इलाके में आने वाला है. जो पिछले काफी लंबे समय से कोर्ट की सुनवाई पर भी नहीं जा रहा था. आरोपी की पहचान अनुप्राग अग्रवाल के तौर पर की गई है. जो शहादरा के ज्योति कॉलोनी का रहने वाला है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस पर चीटिंग का एक मामला दर्ज है.
एक प्रॉपर्टी 2 को बेची और पैसे लिए
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 साल पहले शहादरा में अपनी एक प्रॉपर्टी अनुप्राग ने दो अलग-अलग लोगों को अलग-अलग समय पर बेच दी. जिसके बाद उनसे पैसे लेने के बाद भी किसी को रजिस्ट्री नहीं कराई. इसके बाद से वह लगातार भागता फिर रहा था. इसी वजह से उसे भगोड़ा घोषित किया गया था. जिसे राजौरी गार्डन थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है.