नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से विदेशी शराब के साथ-साथ एक रीनॉल्ट डस्टर कार भी बरामद की है, जिसमें विदेशी शराब की तस्करी की जाती थी.
डस्टर कार में अवैध शराब का कारोबार
15 अगस्त की सुरक्षा के राजौरी गार्डन पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. साथ ही पेट्रोलिंग, वाहनों की चेकिंग सख्ती से की जा रही है. इस दौरान पुलिस को अवैध शराब की तस्करी की खुफिया जानकारी मिली. जिसके बाद सुभाष नगर इलाके में बैरिकेडिंग कर गाड़ियों की सघन जांच की जा रही थी.
तभी वहां ड्यूटी पर मुस्तैद हेड कॉन्स्टेबल रेशम सिंह, कॉन्स्टेबल महेंद्र और रामभरोसे को इस मिशन पर लगाया गया. जब सफेद रंग की दिल्ली नंबर वाली डस्टर कार आयी तो पुलिस टीम ने जांच के लिए रुकने का इशारा किया. ड्राइवर ने गाड़ी तो रोक दी, लेकिन मौका देखकर भागने लगा. जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिसवालों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. ड्राइवर की पहचान हरमनप्रीत शाह सिंह के रूम में हुई है.
विदेशी शराब, व्हिस्की और बीयर बरामद
जांच के दौरान डस्टर कार से पुलिस ने 6 पेटी विदेशी ब्रांडेड शराब के साथ 96 बोतल व्हिस्की और 48 बोतल बीयर भी बरामद की. साथ ही पुलिस आरोपी से और जानकारी इकट्ठा कर रही है.