ETV Bharat / state

वेस्ट दिल्ली में लगातार दूसरे दिन बारिश, गर्मी से मिली राहत

वेस्ट दिल्ली में बारिश होने से दिल्ली वालों को मिली गर्मी से राहत. लोगों को सितंबर में बदले मौसम का मिजाज खूब भा रहा है.

वेस्ट दिल्ली में बारिश
वेस्ट दिल्ली में बारिशवेस्ट दिल्ली में बारिश
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 10:20 PM IST

नई दिल्ली : वेस्ट दिल्ली में गुरुवार से शुरू हुई बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी है और कई इलाकों में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे मौसम सुहाना बना हुआ है. इससे लोगों को ना सिर्फ गर्मी से निजात मिली है, बल्कि एक तरह से कहे तो ऐसा लगता है कि मानों इस बरसात के साथ ही राजधानी में ठंड ने भी दस्तक दे दी हो, क्योंकि बारिश के बीच जो हवाएं चल रही है उससे मौसम ठंडा हो गया है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक बारिश का यह दौर जारी रहेगा. इससे साफ है कि उमस भरी गर्मी की अब वापसी होने की संभावना ना के बराबर है. शुक्रवार सुबह से ही कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और शुक्रवार को तो सूर्यदेव ने दर्शन भी नहीं दिए है. कहीं बारिश की फुहार है, तो कहीं तेज बारिश का दौर लगा हुआ है. इन 2 दिनों में मौसम के बदले मिजाज से दिल्ली वाले राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि पिछले कई दिनों से दिल्ली वाले भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे थे और उन्हें बस इंतजार था तो बारिश के शुरू होने की.

वेस्ट दिल्ली में बारिश

दिल्ली के कई इलाकों में तो 3 दिन पहले से ही बारिश शुरू हो गई थी, लेकिन वेस्ट दिल्ली में बरसात की शुरुआत गुरुवार से हुई. फिलहाल रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से किसी इलाके में जलभराव की सूचना नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : वेस्ट दिल्ली में गुरुवार से शुरू हुई बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी है और कई इलाकों में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे मौसम सुहाना बना हुआ है. इससे लोगों को ना सिर्फ गर्मी से निजात मिली है, बल्कि एक तरह से कहे तो ऐसा लगता है कि मानों इस बरसात के साथ ही राजधानी में ठंड ने भी दस्तक दे दी हो, क्योंकि बारिश के बीच जो हवाएं चल रही है उससे मौसम ठंडा हो गया है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक बारिश का यह दौर जारी रहेगा. इससे साफ है कि उमस भरी गर्मी की अब वापसी होने की संभावना ना के बराबर है. शुक्रवार सुबह से ही कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और शुक्रवार को तो सूर्यदेव ने दर्शन भी नहीं दिए है. कहीं बारिश की फुहार है, तो कहीं तेज बारिश का दौर लगा हुआ है. इन 2 दिनों में मौसम के बदले मिजाज से दिल्ली वाले राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि पिछले कई दिनों से दिल्ली वाले भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे थे और उन्हें बस इंतजार था तो बारिश के शुरू होने की.

वेस्ट दिल्ली में बारिश

दिल्ली के कई इलाकों में तो 3 दिन पहले से ही बारिश शुरू हो गई थी, लेकिन वेस्ट दिल्ली में बरसात की शुरुआत गुरुवार से हुई. फिलहाल रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से किसी इलाके में जलभराव की सूचना नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.