नई दिल्ली: राजधानी की पंजाबी बाग पुलिस ने कछुए की विलुप्त हो रही प्रजाति के कछुए को बचाया. इस कछुए को मादीपुर इलाके में एक व्यक्ति ने छुपाकर रखा हुआ था.
लुप्तप्राय कछुए को पुलिस ने बचाया
दरअसल, 13 जून को पंजाबी बाग पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली, जिसमें एक लुप्तप्राय प्रजाति के कछुए को एक व्यक्ति द्वारा घर में रखने की जानकारी मिली. इसके बाद एसीपी विजय सिंह की देखरेख में एसीपी अर्शदीप, एसआई पंकज, पीएसआई रवि, हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप, कॉन्स्टेबल केदार कॉन्स्टेबल होशियार और हेड कॉन्स्टेबल उर्मिला की टीम बनाई गई.
सूचना के अनुसार, टीम ने हाउस नंबर ए-293, ए-ब्लॉक, मादीपुर में छापा मारा और लुप्तप्राय प्रजातियों के एक कछुए को एक महिला के कब्जे से बचाया गया और उसे सुरक्षित रूप से वन्यजीव कर्मचारियों को सौंप दिया गया.
मामला दर्ज
पंजाबी बाग में यू/एस 39/49/49 बी (1)-51 वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.