नई दिल्ली: पंजाबी बाग पुलिस ने वेस्ट दिल्ली के पश्चिमपुरी चौक पर पिकेट चेकिंग के दौरान एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक चोरी की स्कूटी, एक कंट्री मेड पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया है.
वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के पंजाबी बाग थाना क्षेत्र में लूटपाट और स्नैचिंग की वारदातों को रोकने के लिए, पंजाबी बाग पुलिस ने जगह-जगह पेट्रोलिंग और पिकेट चेकिंग बढ़ा दी है. जिसके कारण पुलिस पश्चिमपुरी चौक पर एक स्नैचर को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई.
राह चलती महिलाओं को करता था टारगेट
डीसीपी दीपक पुरोहित के मुताबिक पिकेट चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपी का नाम जैकी उर्फ़ विकास है, जोकि मादीपुर में रहता है. पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि ये सुबह और शाम के समय राह चलती महिलाओं को टारगेट करता था. महिलाओं को टारगेट कर उनसे लूट और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देता था.
पिकेट चेकिंग पॉइंट से भागने लगा शातिर
पुलिस के मुताबिक पिकेट चेकिंग पॉइंट पर ड्यूटी दे रहे कांस्टेबल हिम्मत और प्रवीण ने स्कूटी पर बिना हेलमेट पहने एक शख्स को अपनी ओर आते हुए देखा. जिसे कांस्टेबल हिम्मत ने गाड़ी रोकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखते ही शख्स मौके पर ही स्कूटी छोड़कर भागने लगा.
हथियार के साथ गिरफ्तार
पुलिस ने बिना समय गवाए उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया. पकड़ने के बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली और तलशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल और एक कारतूस भी बरामद हुआ है.
कुछ दिनों पहले की थी स्नैचिंग
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले ही उसने मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास सुबह मंदिर जा रही एक महिला से उसका पर्स छीनने की कोशिश की थी. जिस दौरान उसने महिला को धक्का दे दिया था.