नई दिल्लीः 8 जून के बाद से राजधानी में धार्मिक खुलने के बावजूद इस्कॉन टेम्पल बांद है. इस बारे में ईटीवी भारत को मंदिर के वाइस प्रेसिडेंट मुरली कृष्ण दास ने बताया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इस दौरान धार्मिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना थोड़ा मुश्किल होता है.
भक्तों और मंदिर के पुजारियों की सुरक्षा को मद्देनजर प्रबंधन ने निर्णय लिया कि मंदिर को अनलॉक के बाद भी बंद करना ही सही रहेगा. उन्होंने यह भी बताया कि धीरे-धीरे हम अपनी तैयारियां पूरी कर रहे हैं और 1 हफ्ते या 10 दिन में भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर को खोल दिया जाएगा.
मुरली कृष्ण दास ने कहा कि अगर मंदिर के पुजारियों या भक्तों को कोरोना हो जाता है, तो इसमें भगवान के नित्य प्रतिदिन हो रहे सेवा पर असर पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे वैदिक में कहा गया है सर्वे भवन्तु सुखिनः मतलब कि सभी सुखी रहें. इसलिए हम तैयारियां करने के लिए थोड़ा समय ले रहे हैं.