नई दिल्ली: हरि नगर इलाके की दो कॉलोनी डीबी ब्लॉक और हरि कुंज सोसायटी में मोबाइल टावर की परमीसन SDMC से मिलने के बाद टावर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिससे कॉलोनी के लोग न सिर्फ परेशान हैं बल्कि टावर की खुदाई के लिए आई टीम को RWA और स्थानीय लीगों ने भगा दिया और एसडीएमसी के खिलाफ विरोध जताया.
लोगों का कहना है कि रेसिडेंशियल इलाके में वो भी पार्क में मोबाइल टावर लगाने का क्या औचित्य है, डीबी ब्लॉक आरडब्लूए और स्थानीय निवासियों का कहना है कि उनकी कॉलोनी में छोटा सा पार्क है और लोगों के घरों की दूरी महज 20 मीटर है ऐसे में बच्चे, बड़े बुजुर्गों के किये इससे निकलने वाला रेडिएसन बड़ा खतरा है.
ये भी पढ़ें: बदरपुर: मथुरा रोड पर मदनपुर खादर और अली गांव की यू टर्न बंद होने से लोग परेशान
मोबाइल टावरों को लगाने को लेकर सबसे हैरानी की बात ये है कि आरडब्लूए को इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई. इसी तरह हरि कुंज सोसायटी में 2 दिन पहले अचानक से कुछ लोग आए और पार्क में खुदाई की तैयारी करने लगे. यहां भी आरडब्लूए से कोई बात नहीं की गई. अब आरडब्लूए का आरोप है कि इस सोसायटी में एक टावर पहले से है जिससे लोग परेशान हैं और अब एक और टावर एसडीएमसी लगवा रही, इनके अनुसार इन दोनों कॉलोनी की आरडब्लूए ने स्थानीय लोगों के साथ विरोध कर मोबाईल टावर का काम रुकवा दिया है.
ये भी पढ़ें: शासकीय शराब दुकान पर चल रहा था अवैध शराब का कारोबार, आबकारी इंस्पेक्टर सस्पेंड
वहीं इलाके के कांग्रेस नेता और हरी नगर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश जैन का आरोप है कि ऐसा ही एक मोबाइल टावर बीजेपी पार्षद किरण चोपड़ा के घर के पास था तब उन्होंने सदन में मुद्दा उठाया लेकिन किसी बीजेपी पार्षद ने उनका साथ नहीं दिया. आखिरकार सदन में नेता विपक्ष और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अभिषेक दत्त ने 6 कांग्रेस पार्षदों के साथ आकर इस मामले में समर्थन दिया और 26 अगस्त को वो टावर हटा दिया गया. दिनेश जैन ने चेतावनी दी कि अगर टावर लगना बंद नहीं हुआ तो लोग सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे.