ETV Bharat / state

दिल्ली: खुले में कूड़े से और बढ़ रही परेशानी, बदहाली से लोग परेशान - दिल्ली नांगल कूड़े का ढेर

दिल्ली में लोग अक्सर कूड़े, सड़क और पानी की समस्या से परेशान रहते हैं. ऐसे में लोग कैसे कोरोना और प्रदूषण की जंग में पबर्ण तरीके से सफल हो पाएंगे. ईटीवी भारत के जरिए देखिए दिल्ली के दो इलाकों में कूड़े की बदहाली से लोग परेशान हैं.

problem of open dumping of garbage taking place in delhi
दिल्ली में खुले में कूड़ा बना परेशानी
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 2:39 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना और प्रदूषण के साथ कई डेंगू जैसी बीमारी भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में लोगों को साफ-सफाई और सरकार के नियमों के पालन करना चाहिए. देश की राजधानी में यूं तो आपको बड़ी-बड़ी बिल्डिंग दिखेंगी, लेकिन उसके आसपास कूड़े का ढेर भी आपको कहीं ना कहीं नजर आ जाएगा. ऐसा ही दिल्ली के कई इलाकों में देखा जाता है. ईटीवी भारत के जरिए देखिए कैसे इलाकों में कूड़े का ढेर बन रहा लोगों के लिए परेशानी.

सुभाष नगर इलाके में खुले में पड़ा कूड़े का ढेर
  • सुभाष नगर में लगा कूड़े का अंबार

सुभाष नगर इलाके में कूड़ा और मलबा मुख्य सड़क के साथ में पड़ा हुआ है, जिससे यहां से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका 2 वार्डों के बीच आता है. इस वजह से यहां पूरी तरह से साफ-सफाई नहीं होती. जबकि पास ही में एक ही स्कूल भी है और मुख्य सड़क भी है.

Litter pile behind buses
बसों के पीछे लगा कूड़े का ढेर

एमसीडी की लापरवाही

सुभाष नगर को टैगोर गार्डन और राजौरी गार्डन से जोड़ने वाली मुख्य सड़क की बदहाली ऐसे है कि यहां पर कूड़े और मलबे का ढेर लगा रहता है. उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे यह कूड़ा और मलवा फेंकने की परमानेंट जगह बन गई हो. यह हाल तब है जब सामने एक स्कूल है. हालांकि स्कूल अभी बंद है, लेकिन यहां यह समस्या महीनों से नहीं बल्कि सालों से है. शिकायत होती है कुछ दिन साफ सफाई होती है, लेकिन हालात फिर से जस के तस हो जाती है.

Litter pile behind buses
बसों के पीछे लगा कूड़े का ढेर

देखिए तस्वीर के जरिए बसों के बीच में किस तरह से कूड़ा और मलवा जमा हो रहा है, जिससे लोगों को भी इसकी बदबू से परेशानी होती है.

नांगल इलाके में लगा कूड़े का ढेर
  • नांगल इलाके में कूड़े से परेशान लोग

नांगल इलाके में कॉलोनी के पास में खुले में कूड़ा पड़ा हुआ है, जिससे लोगों को आए दिन इस कूड़े की बदबू से होकर गुजरना पड़ता है. दरअसल, यहां कूड़ा घर तो बना हुआ है, लेकिन उसकी दीवार टूटी होने से आधे से अधिक कूड़ा खुले में पड़ा रहता है. इसके साथ ही ट्रांसफार्मर भी काफी नीचे है, जिससे लोगों के लिए खतरा और बढ़ गया है.

नांगल इलाके में फोटो के जरिए बदहाली देखिए किस तरह से खुले में चारों ओर कूड़ा फैला हुआ है. इससे आने-जाने वाले लोगों की संख्या भी कम नहीं है ऐसे में लोग बेहद परेशान हो रहे हैं और कई बार उन्होंने एमसीडी से शिकायत भी की बावजूद इसके कुछ नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने कई बार इस बात की शिकायत भी की लेकिन ना तो कूड़े की समस्या ही खत्म हुई और ना ही इस ट्रांसफार्मर को ऊंचा किया गया.

ये हाल तो सिर्फ दिल्ली के दो इलाकों का हमने आपको बताया, लेकिन दिल्ली के कई इलाके ऐसे है जहां इस तरीके की तस्वीरें सामने जरूर आएंगी. अब देखना ये होगा प्रशासन कब तक इस ओर ध्यान देगा.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना और प्रदूषण के साथ कई डेंगू जैसी बीमारी भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में लोगों को साफ-सफाई और सरकार के नियमों के पालन करना चाहिए. देश की राजधानी में यूं तो आपको बड़ी-बड़ी बिल्डिंग दिखेंगी, लेकिन उसके आसपास कूड़े का ढेर भी आपको कहीं ना कहीं नजर आ जाएगा. ऐसा ही दिल्ली के कई इलाकों में देखा जाता है. ईटीवी भारत के जरिए देखिए कैसे इलाकों में कूड़े का ढेर बन रहा लोगों के लिए परेशानी.

सुभाष नगर इलाके में खुले में पड़ा कूड़े का ढेर
  • सुभाष नगर में लगा कूड़े का अंबार

सुभाष नगर इलाके में कूड़ा और मलबा मुख्य सड़क के साथ में पड़ा हुआ है, जिससे यहां से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका 2 वार्डों के बीच आता है. इस वजह से यहां पूरी तरह से साफ-सफाई नहीं होती. जबकि पास ही में एक ही स्कूल भी है और मुख्य सड़क भी है.

Litter pile behind buses
बसों के पीछे लगा कूड़े का ढेर

एमसीडी की लापरवाही

सुभाष नगर को टैगोर गार्डन और राजौरी गार्डन से जोड़ने वाली मुख्य सड़क की बदहाली ऐसे है कि यहां पर कूड़े और मलबे का ढेर लगा रहता है. उसे देखकर ऐसा लगता है जैसे यह कूड़ा और मलवा फेंकने की परमानेंट जगह बन गई हो. यह हाल तब है जब सामने एक स्कूल है. हालांकि स्कूल अभी बंद है, लेकिन यहां यह समस्या महीनों से नहीं बल्कि सालों से है. शिकायत होती है कुछ दिन साफ सफाई होती है, लेकिन हालात फिर से जस के तस हो जाती है.

Litter pile behind buses
बसों के पीछे लगा कूड़े का ढेर

देखिए तस्वीर के जरिए बसों के बीच में किस तरह से कूड़ा और मलवा जमा हो रहा है, जिससे लोगों को भी इसकी बदबू से परेशानी होती है.

नांगल इलाके में लगा कूड़े का ढेर
  • नांगल इलाके में कूड़े से परेशान लोग

नांगल इलाके में कॉलोनी के पास में खुले में कूड़ा पड़ा हुआ है, जिससे लोगों को आए दिन इस कूड़े की बदबू से होकर गुजरना पड़ता है. दरअसल, यहां कूड़ा घर तो बना हुआ है, लेकिन उसकी दीवार टूटी होने से आधे से अधिक कूड़ा खुले में पड़ा रहता है. इसके साथ ही ट्रांसफार्मर भी काफी नीचे है, जिससे लोगों के लिए खतरा और बढ़ गया है.

नांगल इलाके में फोटो के जरिए बदहाली देखिए किस तरह से खुले में चारों ओर कूड़ा फैला हुआ है. इससे आने-जाने वाले लोगों की संख्या भी कम नहीं है ऐसे में लोग बेहद परेशान हो रहे हैं और कई बार उन्होंने एमसीडी से शिकायत भी की बावजूद इसके कुछ नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने कई बार इस बात की शिकायत भी की लेकिन ना तो कूड़े की समस्या ही खत्म हुई और ना ही इस ट्रांसफार्मर को ऊंचा किया गया.

ये हाल तो सिर्फ दिल्ली के दो इलाकों का हमने आपको बताया, लेकिन दिल्ली के कई इलाके ऐसे है जहां इस तरीके की तस्वीरें सामने जरूर आएंगी. अब देखना ये होगा प्रशासन कब तक इस ओर ध्यान देगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.