नई दिल्ली: वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के विकासपुरी थाने की पुलिस टीम ने कार की बैटरी चोरी करने वाले गैंग के एक और शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने शातिर बदमाश को दबोचा
एडिशनल डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश का नाम लक्ष्मण है, जो केशवपुर गांव विकासपुरी का रहने वाला है. इसके पास से 7 कार की बैटरी भी बरामद की गई है.
पुलिस के मुताबिक एसएचओ महेंद्र दहिया की देखरेख में हेड कांस्टेबल पवन, भगत, दानिश, कांस्टेबल संदीप और रूप सिंह की टीम ने इसे पेट्रोलिंग के दौरान हनुमान मंदिर रोड पर दबोच लिया.यह अपने साथ स्कूटी पर दो बैग लेकर जा रहा था. पुलिस टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उसमें से कार की 7 बैटरी बरामद की गई.
पुलिस ने पुछताछ की
वहीं, पूछताछ के दौरान पता चला की यह कार की बैटरी चोरी करके ले जा रहा था. पुलिस टीम ने इसे गिरफ्तार कर लिया.इसके अलावा गिरफ्तारी से विकासपुरी थाना इलाके के आधा दर्जन मामलों में खुलासा भी किया गया है.