नई दिल्ली: तिलक नगर इलाके में स्विस महिला की हत्या मामले में भले ही एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया हो लेकिन अब भी पुलिस के सामने कई ऐसे अनसुलझे सवाल हैं जिनका जवाब ढूंढना बाकी है. पुलिस को आशंका है कि इस हत्या के तार ह्यूमन ट्रैफिकिंग और अन्य मामलों से जुड़े हो सकते हैं.
तीन दिन पहले तिलक नगर इलाके में एमसीडी स्कूल के पास स्विट्जरलैंड की महिला की डेड बॉडी मिली थी. मामले में पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के बावजूद कई ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जानने का प्रयास कर रही है. दरअसल हर दिन यह मामला पुलिस के लिए और भी उलझता जा रहा है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मसलन आरोपी गुरप्रीत के मोबाइल से कई और महिलाओं की तस्वीर मिली है, इनमें कई देशी और विदेशी महिलाएं शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: तिलक नगर में स्विस महिला की बॉयफ्रेंड ने ही की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अब तक यह कनेक्ट नहीं कर पाई है कि आखिर इतनी सारी महिलाओं की तस्वीर गुरप्रीत के पास कैसे आई और क्यों आई ? यही वह राज है जो इस मामले के तार ह्यूमन ट्रैफिकिंग की तरफ इशारा करता है. और पुलिस उस एंगल से भी जांच कर रही है. वहीं दूसरी तरफ लगभग दो करोड़ कैश गुरप्रीत के घर से मिलने मामले में भी आरोपी से पुलिस को अब तक सही-सही जवाब नहीं मिल पाया है कि इतनी बड़ी रकम आखिर गुरप्रीत के पास कैसे और कहां से आई ?
पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी है कि इस रकम को गुरप्रीत कहां और किस तरह से खर्च करने वाला था, या पैसे की यह बड़ी खेप किसी को देनी थी ? पुलिस सूत्रों की मानें तो गुरप्रीत बार-बार अपना बयान बदल रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कभी वह कहता कि इस हत्या में सिर्फ उसी का हाथ है तो कभी अपने कुछ दोस्तों के नाम भी बताता है लेकिन अगले ही पल वह इस बात से मुकर जाता है.
आरोपी के घर से मिला पिस्तौल और जिंदा कारतूस: इतना ही नहीं पुलिस सूत्रों से सामने आई जानकारी के मुताबिक आरोपी के घर से पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. पुलिस सूत्रों की माने तो हथियार की संख्या भी तीन से चार है जबकि बरामद जिंदा कारतूस उसकी संख्या 50 के करीब है. लेकिन यह बात सामने नहीं आ पाई है कि आखिर यह हथियार गुरप्रीत के हैं या किसी और के ? इन हथियारों का लाइसेंस किसी के नाम से है या फिर ये गैरकानूनी तरीके से उसके घर में रखा हुआ था.
आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस: इस संबंध में भी आरोपी गुरप्रीत पुलिस को सटीक जानकारी नहीं दे रहा है, जिसकी वजह से हत्या के इस पूरे मामले की कड़ी को जोड़ना पुलिस के लिए भी पहेली बना हुआ है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चार दिन की रिमांड पर लिए गए आरोपी गुरप्रीत से पुलिस इन सवालों के जवाब की तलाश में जुटी हुई है. जिस कार में स्विस महिला की डेड बॉडी रखी गई थी वह एक महिला के नाम पर खरीदी गई थी. वह महिला देह व्यापार से जुड़ी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार गुरप्रीत और मृतक की दोस्ती एक ऐप के जरिए हुई थी. इसके बाद आरोपी गुरप्रीत उससे मिलने कई बार स्विट्जरलैंड भी गया. इस बीच गुरप्रीत को इस बात का शक हो गया कि महिला की किसी और से भी दोस्ती है. उसने महिला को शादी के लिए प्रपोज किया जिसे उसने मना कर दिया इस बात से नाराज गुरप्रीत ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली और उसे दिल्ली बुलाकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: Tilak Nagar Murder Case: काला जादू दिखाने के बहाने कर दी स्विस महिला की हत्या, आरोपी के पास मिले 2 करोड़ रुपये