नई दिल्ली: राजधानी में पंजाबी बाग पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि दोनों आरोपियों पर लगभग 60 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वेस्ट जिले के एडिशनल डीसीपी अक्षत कौशल से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाबी बाग थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल नरेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल विकास और हेड कॉन्स्टेबल संजीत, मादीपुर लाल क्वाटर इलाके में गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान टीम ने बाइक पर सवार दो युवकों को देखा, जिनके हाव-भाव संदिग्ध लग रहे थे
इसपर पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वह मौके से भागने लगे. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने कुछ दूर पीछा करने के बाद उन दोनों को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उनके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ जो जांच में पंजाबी बाग इलाके से चोरी किया हुआ निकला. वहीं मोटरसाइकिल भी राजौरी गार्डन इलाके से चोरी की हुई निकली. आरोपियों की पहचान पटवार संजू और ललित के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें-Snatcher Arrest: दिल्ली में स्नैचिंग का आरोपी गिरफ्तार, नशे की लत के चलते करता था अपराध
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मादीपुर इलाके का रहने वाला संजू अब तक 17 आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है, जबकि उसका साथी ललित भी मादीपुर इलाके का ही रहने वाला है और उसने अब तक 43 अलग-अलग आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस इनसे गिरोह के और सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है, ताकि पूरे गिरोह का खात्मा किया जा सके. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर तिहाड़ जेल पहुंचा दिया है.
यह भी पढ़ें-स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक स्नैचर को दबोचा, 9 मामलों का हुआ खुलासा