नई दिल्ली: वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के विकासपुरी थाने की पुलिस टीम ने कार बैटरी चोरी करने वाले गैंग के एक मास्टर माइंड को गिरफ्तार किया है. यह चोर रात के 2 से 4 बजे के बीच सोसाइटी की दीवार के पीछे से फांदकर अंदर जाते और कार की बैट्री चोरी करके फरारा हो जाते.
आरोपी पर तीन दर्जन मामले पहले से दर्ज
एडिशनल डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मास्टर माइंड का नाम अक्षय है, जो इंदिरा कैंप विकासपुरी का रहने वाला है. यह विकासपुरी थाने का घोषित बैड करैक्टर भी है. और इसके ऊपर एक दो नहीं बल्कि पूरे तीन दर्जन मामले पहले से चल रहे हैं. जो घरों में चोरी और सेंधमारी जैसे अपराध के शामिल हैं.
9 कार की बैटरी हुई बरामद
पुलिस के मुताबिक एसीपी तिलक नगर राजेंद्र भाटिया की देखरेख में एसएचओ विकासपुरी महेंद्र दहिया, सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, हेड कांस्टेबल भगत सिंह, दानेश, कॉन्स्टेबल सुरेंद्र और रूप सिंह की टीम ने इसके पास से 9 कार की बैटरी भी बरामद की है. जो इसने विकासपुरी थाना इलाके के अलग-अलग कॉलोनी से चुराई थी.
पुलिस ने ट्रेप लगाकार किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया की लगातार कार बैटरी चोरी की वारदात को देखते हुए पुलिस टीम ने कई सीसीटीवी फुटेज चेक की और लोगों से बातचीत के आधार पर इस बदमाश के बारे में उन्हें पता चला. और जब यह विकासपुरी की पंचवटी अपार्टमेंट रोड पर चोरी की बेट्री बैग में लेकर जा रहा था, तो उसी दौरान पुलिस टीम ने रोड पर ट्रेप करके इसे दबोच लिया.
पुलिस कर रही है आरोपी के साथी की तलाशी
पुलिस ने तालाशी के दौरान कार की चार बैटरी बरामद की है. और फिर इसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने इसके ठिकाने पर रेड करके पांच चोरी की बैट्री भी बरामद की. पुलिस आरोपी के साथियों के बारे में भी पता लगा रही है.