ETV Bharat / state

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचने के नाम पर ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार - cheating in the name of oxygen concentrator selling

दिल्ली की राजौरी गार्डन पुलिस ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचने के नाम पर ठगी (Oxygen Concentrator Cheating) करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से छह बैंक अकाउंट, दो डेबिट कार्ड, दो मोबाइल और डेढ़ लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं.

police arrested accused of cheating in the name of oxygen concentrator selling in delhi
ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर बेचने के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 7:50 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 6:39 AM IST

नई दिल्ली: राजौरी गार्डन पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो कोरोना काल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचने के नाम पर ठगी (Oxygen Concentrator Cheating) करते थे. पुलिस ने इनके पास से छह बैंक के अकाउंट, दो डेबिट कार्ड, दो महंगे मोबाइल और डेढ़ लाख रुपये भी बरामद किए हैं.

मेडिकल एजेंसी का मैनेजर बनकर की ठगी

दरअसल, राजौरी गार्डन थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह बिजनेस के उद्देश्य से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बारे में जानकारियां इकट्ठा कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें एक व्यक्ति मिला जो अपने आप को बंसल मेडिकल एजेंसी का मैनेजर और एग्जीक्यूटिव बताया. साथ ही उसने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सस्ते दामों पर उपलब्ध कराने की बात कहकर जाल में फंसाया.

ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर बेचने के नाम पर ठगी

12 लाख एडवांस लेकर बंद किया फोन

उन्होंने बताया कि 35 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की डील लगभग 27 लाख में फाइनल हो गई. इस दौरान उस व्यक्ति ने कुछ एडवांस बैंक में ट्रांसफर करने को कहा. जिस पर शिकायतकर्ता ने उस आरोपी के बैंक खाते में 12 लाख रुपये एडवांस के तौर पर जमा करा दिए, लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उनके पास नहीं पहुंचा. वहीं जब उन्होंने दिए गए फोन नंबर पर बात करने की कोशिश की तो फोन स्विच ऑफ बताने लगा. इस पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने राजौरी गार्डन थाने में शिकायत दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ें-Facebook पर फर्जी अकाउंट बनाकर महिलाओं को भेजता था अश्लील वीडियो, पकड़ा गया जिम ट्रेनर

ऐसे हुआ खुलासा

राजौरी गार्डन पुलिस को इस तरह की कई शिकायतें पहले भी मिल चुकी थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम बनाई गई. टीम को लगातार जांच के बाद एक आरोपी के बारे में सुराग मिला. जब पुलिस उसके अकाउंट खंगालने लगी तो काफी कुछ जानकारियां पुलिस के सामने आ गईं. पुलिस को काफी सारे अलग-अलग बैंक के अकाउंट के साथ-साथ 22 फोन नंबर मिले, जो यूपीआई अकाउंट से अटैच थे. इस तरह से पुलिस को जांच के दौरान एक आरोपी का पता चला, जिसका नाम नवीन सैनी और लोकशन चंडीगढ़ थी.

ये भी है खबर- Noida में चल रहा था ऑनलाइन देह व्यापार गैंग, 2 गिरफ्तार

30 होटलों में 48 घंटे तक ढूंढती रही पुलिस

लोकेशन का पता चलने पर पुलिस टीम चंडीगढ़ पहुंची, जहां उन्होंने आसपास के लगभग 30 होटलों को चेक किया. इस दौरान पुलिस टीम लगभग 48 घंटे तक आरोपी को ट्रैप करती रही और अंत में उसको गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इस काम में कमीशन के तौर पर जुड़ा हुआ था. साथ ही उसने दो और लोगों के नाम बताएं, जो उसे बैंक अकाउंट प्रोवाइड करते थे. जिस पर पुलिस ने बाकी दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.

नई दिल्ली: राजौरी गार्डन पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो कोरोना काल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचने के नाम पर ठगी (Oxygen Concentrator Cheating) करते थे. पुलिस ने इनके पास से छह बैंक के अकाउंट, दो डेबिट कार्ड, दो महंगे मोबाइल और डेढ़ लाख रुपये भी बरामद किए हैं.

मेडिकल एजेंसी का मैनेजर बनकर की ठगी

दरअसल, राजौरी गार्डन थाने में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह बिजनेस के उद्देश्य से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बारे में जानकारियां इकट्ठा कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें एक व्यक्ति मिला जो अपने आप को बंसल मेडिकल एजेंसी का मैनेजर और एग्जीक्यूटिव बताया. साथ ही उसने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सस्ते दामों पर उपलब्ध कराने की बात कहकर जाल में फंसाया.

ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर बेचने के नाम पर ठगी

12 लाख एडवांस लेकर बंद किया फोन

उन्होंने बताया कि 35 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की डील लगभग 27 लाख में फाइनल हो गई. इस दौरान उस व्यक्ति ने कुछ एडवांस बैंक में ट्रांसफर करने को कहा. जिस पर शिकायतकर्ता ने उस आरोपी के बैंक खाते में 12 लाख रुपये एडवांस के तौर पर जमा करा दिए, लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उनके पास नहीं पहुंचा. वहीं जब उन्होंने दिए गए फोन नंबर पर बात करने की कोशिश की तो फोन स्विच ऑफ बताने लगा. इस पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने राजौरी गार्डन थाने में शिकायत दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ें-Facebook पर फर्जी अकाउंट बनाकर महिलाओं को भेजता था अश्लील वीडियो, पकड़ा गया जिम ट्रेनर

ऐसे हुआ खुलासा

राजौरी गार्डन पुलिस को इस तरह की कई शिकायतें पहले भी मिल चुकी थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम बनाई गई. टीम को लगातार जांच के बाद एक आरोपी के बारे में सुराग मिला. जब पुलिस उसके अकाउंट खंगालने लगी तो काफी कुछ जानकारियां पुलिस के सामने आ गईं. पुलिस को काफी सारे अलग-अलग बैंक के अकाउंट के साथ-साथ 22 फोन नंबर मिले, जो यूपीआई अकाउंट से अटैच थे. इस तरह से पुलिस को जांच के दौरान एक आरोपी का पता चला, जिसका नाम नवीन सैनी और लोकशन चंडीगढ़ थी.

ये भी है खबर- Noida में चल रहा था ऑनलाइन देह व्यापार गैंग, 2 गिरफ्तार

30 होटलों में 48 घंटे तक ढूंढती रही पुलिस

लोकेशन का पता चलने पर पुलिस टीम चंडीगढ़ पहुंची, जहां उन्होंने आसपास के लगभग 30 होटलों को चेक किया. इस दौरान पुलिस टीम लगभग 48 घंटे तक आरोपी को ट्रैप करती रही और अंत में उसको गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इस काम में कमीशन के तौर पर जुड़ा हुआ था. साथ ही उसने दो और लोगों के नाम बताएं, जो उसे बैंक अकाउंट प्रोवाइड करते थे. जिस पर पुलिस ने बाकी दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Jul 16, 2021, 6:39 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.