ETV Bharat / state

'राहुल गांधी के 6 हजार रुपये न्यूनतम आय योजना मुंगेरी लाल के हसीन सपने' - piyush goel statement

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए तंज कसा है. उन्होंने राजीव गांधी को लूट का हिस्सेदार बताया, सोनिया गांधी और मनमोहन सरकार में कोयला घोटाले हुए. राहुल गांधी के 6 हजार रुपये न्यूनतम आय योजना मुंगेरी लाल के हसीन सपने तक कह डाला.

'मजबूरी का नाम महात्मा गांधी'
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 9:15 AM IST

Updated : Mar 30, 2019, 2:50 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र हर एक पार्टी वोट बैंक की राजनीति करने में लगी है. खुले मंच पर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप से भी नहीं चूक रही. कुछ ऐसा ही नजारा पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में दिखा. वीजन फ़ॉर न्यू इंडिया नाम से आयोजित एक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रेलवे और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने शिरकत की.

'मजबूरी का नाम महात्मा गांधी'

कांग्रेस की आलोचना
पीयूष गोयल ने अपने भाषण में कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेत हुए व्यंग कसा और कांग्रेस की जम कर आलोचना की. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के शासन काल में 34 प्रतिशत महंगाई बढ़ी. वहीं राजीव गांधी को लूट का हिस्सेदार बताया, सोनिया गांधी और मनमोहन सरकार में कोयला घोटाले हुए. साथ ही राहुल गांधी के 6 हजार रुपये न्यूनतम आय योजना को मुंगेरी लाल के हसीन सपने तक बता डाला.

'मजबूरी का नाम महात्मा गांधी'
पीयूष गोयल ने कहा कि राजीव गांधी के शासन में सरकार की योजनाओं का पैसा जनता तक महज 15 प्रतिशत ही पहुंचता था, जिसमे राजीव सरकार भी हिस्सेदार होती थी. कांग्रेस राज में 'मजबूरी का नाम महात्मा गांधी' की कहावत पर भी व्यंग किया और ठहाके भरे.

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र हर एक पार्टी वोट बैंक की राजनीति करने में लगी है. खुले मंच पर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप से भी नहीं चूक रही. कुछ ऐसा ही नजारा पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में दिखा. वीजन फ़ॉर न्यू इंडिया नाम से आयोजित एक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रेलवे और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने शिरकत की.

'मजबूरी का नाम महात्मा गांधी'

कांग्रेस की आलोचना
पीयूष गोयल ने अपने भाषण में कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेत हुए व्यंग कसा और कांग्रेस की जम कर आलोचना की. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के शासन काल में 34 प्रतिशत महंगाई बढ़ी. वहीं राजीव गांधी को लूट का हिस्सेदार बताया, सोनिया गांधी और मनमोहन सरकार में कोयला घोटाले हुए. साथ ही राहुल गांधी के 6 हजार रुपये न्यूनतम आय योजना को मुंगेरी लाल के हसीन सपने तक बता डाला.

'मजबूरी का नाम महात्मा गांधी'
पीयूष गोयल ने कहा कि राजीव गांधी के शासन में सरकार की योजनाओं का पैसा जनता तक महज 15 प्रतिशत ही पहुंचता था, जिसमे राजीव सरकार भी हिस्सेदार होती थी. कांग्रेस राज में 'मजबूरी का नाम महात्मा गांधी' की कहावत पर भी व्यंग किया और ठहाके भरे.

Intro:लोकेशन--पश्चिमी दिल्ली/जनक पूरी
स्लग--वीजन फ़ॉर न्यू इंडिया
रिपोर्ट--ओपी शुक्ला

पश्चिमी दिल्ली के जनक पूरी दिल्ली हाट में वीजन फ़ॉर न्यू इंडिया नाम से आयोजित एक कार्यक्रम में रेलवे व कोयला मंत्री पीयूष गोयल पहुंचे जहां अपने भाषण में पीयूष गोयल ने कोंग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और इंद्रा गांधी से लेकर राहुल गांधी तक पर व्यंग कसा जहां इंद्रा गांधी के सासन काल मे 34 प्रतिशत महगाई बढ़ने की बात कही वहीं राजीव गांधी को लूट का हिस्सेदार बताया ,सोनिया गांधी व मनमोहन सरकार में कोयले के घोटाले बताए और राहुल गांधी के 6 हजार रुपये नियुनतं आय योजना को मुंगेरी लाल के हसीन सपने तक बता डाला


Body:देश मे लोकसभा चुनाव है और हर एक पार्टी वोट बैंक की राजनीति के चलते खुले मंच पर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में नही चूक रही कुछ ऐसा ही नजर दिखा पश्चिमी दिल्ली के जनक पूरी इलाके में जहां वीजन फ़ॉर न्यू इंडिया नाम से आयोजित एक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रेलवे व कोयला मंत्री पीयूस गोयल पहुंचे जहां पीयूष गोयल ने अपने भाषण में कोंग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया और जम कर व्यंग कसा , वहीं इस प्रोग्राम में हर एक प्रोफेसन से लोग पहुंचे थे लोगों से भरे सभागार में पीयूष गोयल ने जम कर कोंग्रेस की आलोचना की जहां इंद्रा गांधी के शासन काल से लेकर राहुल गांधी तक पर व्यंग कसा वहीं महगाई पर बोलते हुए इंद्रा गांधी के सासन काल से महगाई की तुलना की जहां इंद्रा गांधी के शासन काल मे महगाई 34 प्रतिशत तक पहुंच गई थी वहीं राजीव गांधी द्वारा खुदके सासन काल मे भ्रस्टाचार को कुबूल करने की बात कही जहां राजीव गांधी के शासन में सरकार की योजनाओं का पैसा जनता तक महज 15 प्रतिशत ही पहुंचता था जिसमे राजीव सरकार भी हिस्सेदार होती थी वहीं सोनिया गांधी और मनमोहन सरकार में कोयले घोटाले की बात कही वहीं इन घोटालों में पत्रकारों की भूमिका का भी जिक्र किया जहां सन टीवी पर भी व्यंग कसा ,साथ ही राहिल गांधी द्वारा नियुनतं आय योजना में 6 हजार रुपये की बात को मुंगेरी लाल के हसीन सपने बताए जहां कोंग्रेस राज में "मजबूरी का नाम महात्मा गांधी" की कहावत पर भी व्यंग किया और ठहाके भरे गए


Conclusion:बाईट--संजीव गुप्ता, ऑर्गनाइजर
बाईट--संजीव सिंघल, चार्टेड अकाउंटेंट
Last Updated : Mar 30, 2019, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.