नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र हर एक पार्टी वोट बैंक की राजनीति करने में लगी है. खुले मंच पर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप से भी नहीं चूक रही. कुछ ऐसा ही नजारा पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में दिखा. वीजन फ़ॉर न्यू इंडिया नाम से आयोजित एक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रेलवे और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने शिरकत की.
कांग्रेस की आलोचना
पीयूष गोयल ने अपने भाषण में कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेत हुए व्यंग कसा और कांग्रेस की जम कर आलोचना की. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी के शासन काल में 34 प्रतिशत महंगाई बढ़ी. वहीं राजीव गांधी को लूट का हिस्सेदार बताया, सोनिया गांधी और मनमोहन सरकार में कोयला घोटाले हुए. साथ ही राहुल गांधी के 6 हजार रुपये न्यूनतम आय योजना को मुंगेरी लाल के हसीन सपने तक बता डाला.
'मजबूरी का नाम महात्मा गांधी'
पीयूष गोयल ने कहा कि राजीव गांधी के शासन में सरकार की योजनाओं का पैसा जनता तक महज 15 प्रतिशत ही पहुंचता था, जिसमे राजीव सरकार भी हिस्सेदार होती थी. कांग्रेस राज में 'मजबूरी का नाम महात्मा गांधी' की कहावत पर भी व्यंग किया और ठहाके भरे.