ETV Bharat / state

मटियाला की बदहाल सड़क से लोग परेशान, इलाके के विधायक गायब - दिल्ली एनसीआर की खबरें

कुछ समय पहले ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister of Delhi) ने कई इलाके की सड़कों को विश्वस्तरीय और बेहतरीन बनाने के दावे किए थे, लेकिन मटियाला इलाके की बदहाल सड़क उनके दावों की पोल खोलती है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 6:34 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी लगातार दिल्ली की सड़कों को बेहतर बनाने के दावे करती रही है. कुछ समय पहले ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister of Delhi) ने दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा इलाके की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने के दावे किए थे. लेकिन मटियाला विधानसभा इलाके के बिंदापुर क्षेत्र में सड़कों की हालत ऐसी है कि लोग रोज इसकी वजह से परेशानियां झेलते हैं. यहां की सड़कें एक तो पहले से टूटी फूटी हैं और गड्ढे हैं, लेकिन हल्की बारिश के बाद तो हालात और भी गंभीर हो जाते हैं. इसको लेकर आसपास की कॉलोनी में रहने वाले लोग इलाके के विधायक और सरकार पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं.

लोगों का कहना है कि सड़क 6-8 महीने में बनती दिखती है, लेकिन इतने ही समय में टूट भी जाती है. उनके अनुसार यह तो बस भ्रष्टाचार की सड़क बनाई जाती है. जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है. इस वजह से बच्चों से लेकर बड़ों को रोज दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

मटियाला की बदहाल सड़क

ये भी पढ़ें: विकासपुरी में बीच सड़क उभरा है पेड़ की जड़, बनता है सड़क हादसों का कारण

दरअसल, बिंदापुर की मुख्य सड़क नजफगढ़ रोड को द्वारका से जोड़ती है. जहां से हजारों लोग रोज आते जाते हैं, लेकिन सड़कों की यह बदहाली काफी समय से चली आ रही है. लगभग 8 महीने पहले इस सड़क को बनाया गया था. तब बीजेपी और आम आदमी पार्टी की तरफ से सड़क बनवाने के दावे को लेकर पोस्टर लगा दिया गया था, लेकिन लोग अब सवाल उठा रहे कि सड़कों की दुर्दशा हुई पड़ी है तब किसी भी पार्टी का कोई नेता इसकी जिम्मेदारी लेने नहीं आ रहा.

वहीं, कॉलोनी के लोग साफ तौर पर मटियाला विधानसभा के आप विधायक गुलाब सिंह यादव को लेकर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि जीतने के बाद से तो उन्होंने शक्ल नहीं दिखाई है. इससे पहले भी विधानसभा चुनाव में उनकी जीत हुई थी तब भी वह लोगों की किसी भी समस्या को देखने सुनने नहीं आए. हां अगर कोई उद्घाटन होता है तो उसमें विधायक जी जरूर शिरकत करते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी लगातार दिल्ली की सड़कों को बेहतर बनाने के दावे करती रही है. कुछ समय पहले ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister of Delhi) ने दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा इलाके की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने के दावे किए थे. लेकिन मटियाला विधानसभा इलाके के बिंदापुर क्षेत्र में सड़कों की हालत ऐसी है कि लोग रोज इसकी वजह से परेशानियां झेलते हैं. यहां की सड़कें एक तो पहले से टूटी फूटी हैं और गड्ढे हैं, लेकिन हल्की बारिश के बाद तो हालात और भी गंभीर हो जाते हैं. इसको लेकर आसपास की कॉलोनी में रहने वाले लोग इलाके के विधायक और सरकार पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं.

लोगों का कहना है कि सड़क 6-8 महीने में बनती दिखती है, लेकिन इतने ही समय में टूट भी जाती है. उनके अनुसार यह तो बस भ्रष्टाचार की सड़क बनाई जाती है. जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है. इस वजह से बच्चों से लेकर बड़ों को रोज दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

मटियाला की बदहाल सड़क

ये भी पढ़ें: विकासपुरी में बीच सड़क उभरा है पेड़ की जड़, बनता है सड़क हादसों का कारण

दरअसल, बिंदापुर की मुख्य सड़क नजफगढ़ रोड को द्वारका से जोड़ती है. जहां से हजारों लोग रोज आते जाते हैं, लेकिन सड़कों की यह बदहाली काफी समय से चली आ रही है. लगभग 8 महीने पहले इस सड़क को बनाया गया था. तब बीजेपी और आम आदमी पार्टी की तरफ से सड़क बनवाने के दावे को लेकर पोस्टर लगा दिया गया था, लेकिन लोग अब सवाल उठा रहे कि सड़कों की दुर्दशा हुई पड़ी है तब किसी भी पार्टी का कोई नेता इसकी जिम्मेदारी लेने नहीं आ रहा.

वहीं, कॉलोनी के लोग साफ तौर पर मटियाला विधानसभा के आप विधायक गुलाब सिंह यादव को लेकर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि जीतने के बाद से तो उन्होंने शक्ल नहीं दिखाई है. इससे पहले भी विधानसभा चुनाव में उनकी जीत हुई थी तब भी वह लोगों की किसी भी समस्या को देखने सुनने नहीं आए. हां अगर कोई उद्घाटन होता है तो उसमें विधायक जी जरूर शिरकत करते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.