नई दिल्ली: कोरोना के मामले दिल्ली में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में दिल्ली के सभी इलाकों में सरकार ने मोहर्रम के जुलूस पर पूर्ण तरीके से रोक लगाई है. लेकिन फिर भी लोग इस रोक का पालन ना करते हुए नजर आए. ऐसा जखीरा इलाके में देखा गया, जहां रविवार को मोहर्रम के त्योहार पर लोगो ने जमकर लाठियां खेली और पाबंदियों के बावजूद ताजिया बनाकर जुलूस निकाला.
इस जुलूस में सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. हैरत की बात ये है कि इतनी सख्ती के बाद भी इस जुलूस को लोगों ने निकाला. मौके पर पुलिस पहुंची और अमर पार्क व जखीरा में ताजिया को वापस भेजा गया. इतना ही नहीं, जुलूस के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए दिखें. साथ ही मास्क ना पहने हुए नजर आए. जुलूस निकाले जाने की सूचना मिलने पर एसएचओ सराय रोहिल्ला लोकेंद्र कुमार, इंदरलोक चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सरोहा ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा कर वहां से वापस भेजा.
बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार मोहर्रम की ताजिया नहीं निकाले जाने की अनुमति दी गई. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए तथा लोगों की सेहत और जीवन के जोखिम को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है. ऐसा करने से कोरोना वायरस का लोगों में संक्रमण तथा फैलाव नहीं होगा. फातिहा और निशान चढ़ाने जैसे कार्यक्रम शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए करना है.