नई दिल्लीः कोरोना वायरस के कारण बाजारों में छाई मंदी आज थोड़ी कम हुई है क्योंकि रक्षाबंधन के दिन बाजार में चहल-पहल दिख रही है. यही नजारा नांगलोई मार्केट का भी है, जहां रक्षाबंधन के दिन भी लोग राखी खरीदने आ रहे हैं. मार्केट में राखी के एक दुकानदार ने बताया कि दो-तीन दिन पहले से ही उनकी दुकान पर रौनक छाई हुई थी.
ज्यादातर लोग पहले ही राखी की खरीददारी कर के जा चुके हैं, जिसके कारण आज के दिन कम लोग राखी खरीदने आ रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि काफी लोग रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने अपने बहन-भाइयों के घर जा चुके हैं.
वहीं मार्केट में राखी खरीदने आए ग्राहकों का कहना है कि राखी के त्यौहार पर मार्केट में थोड़ी रौनक दिखाई दी है. वरना इससे पहले मार्केट बिल्कुल सुनसान नजर आ रहा था. लेकिन यह त्यौहार लोगों के चेहरे पर खुशियां लेकर आया है और हो सकता है कि इसी तरह मार्केट से मंदी का दौर खत्म हो जाए.