नई दिल्ली: आज आम बजट 2021-22 संसद में पेश किया गया, जिसमें काफी कुछ युवाओं को ध्यान में रखकर किया गया, जबकि बुजुर्गों का भी ध्यान रखा गया. वहीं किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए भी योजनाओं का एलान किया गया. इस बजट को लेकर आम लोगों को काफी उम्मीदें थीं.
कोई संतुष्ट तो कोई नाराज
बजट में एक तरफ जहां युवाओं के लिए रोजगार को ध्यान में रखते हुए 27 शहरों में मेट्रो शुरू करने की घोषणा की गई. शहरों में कॉलेज और यूनिवर्सिटी बनाने की बात हुई. आम लोगों के लिए कैसा रहा बजट. ईटीवी भारत ने इसको लेकर वेस्ट दिल्ली के लोगों से बात की. टीम ने हर वर्ग और उम्र के लोगों से जानने की कोशिश की कि आखिर कैसा रहा बजट तो लोगों की अलग-अलग राय सामने आई. जहां कुछ लोगों ने संतुष्टि जताई, वहीं कुछ ने कहा कि हर बजट में आम आदमी के लिए कुछ नहीं होता.
ये भी पढ़ें:-आम बजट 2021: दशकों से रेल की मांग कर रहे हैं नूंह के लोग
आने वाले दिनों में स्थिति होगी साफ
अभी बजट की घोषणा हुई है और आने वाले दिनों में स्थिति स्प्ष्ट होगी कि कैसे ये सारी चीजें अमल में आएंगी और जो बातें बजट में कही गयी हैं, वे आखिर कितने साल में अमल में आएंगी.