नई दिल्ली: विकासपुरी विधानसभा इलाके के वार्ड 20 में लोग एमसीडी का इस बात के लिए विरोध कर रहें है कि एमसीडी ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए नालियों का कनेक्शन दिल्ली जल बोर्ड के सीवर में कर दिया, जिसकी वजह से अब आम दिनों में भी गलियों में गंदा पानी भरा रहता है. जबकि बारिश के दिनों में तो गलियां तालाब में तब्दील हो जाती हैं. अब इस मुद्दे को लेकर आप और बीजेपी आमने-सामने हैं.
विकासपुरी के वार्ड 20 एस इलाके में गलियों में गंदा पानी भरने की समस्या को लेकर एमसीडी और जल बोर्ड के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इलाके के लोगों के साथ-साथ आप नेताओं का दावा है कि एमसीडी ने इलाके में कोई काम नहीं किया और अपनी नाकामी छुपाने के लिए जो एमसीडी द्वारा गली-मोहल्ले में बनाई गई नालियों का कनेक्शन चोरी छुपे दिल्ली जल बोर्ड की सीवर में कर दिया है. जिससे सीवर के साथ-साथ नालियां भी भरी रहती हैं जिससे लोग परेशान हैं.
ये भी पढ़ें: #delhi pollution: सावधान, हर रोज जहरीली हो रही हवा
आप नेता का आरोप है कि एमसीडी ने कॉलोनियों में काम नहीं कराया, लेकिन मौका देखकर अपनी नाकामी छुपाने के लिए नालियों को सीवर से जोड़ दिया. जिसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं लोगों का कहना है कि वह इस समस्या को लेकर कई बार बीजेपी पार्षद सरिता जिंदल के पास गईं, लेकिन फिर भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ. वहीं इस संबंध में साउथ एमसीडी के मेयर मुकेश सूर्यान का कहना है कि आम आदमी पार्टी काम नहीं करती बस आरोप लगाती है. नालियों और सीवर का काम जलबोर्ड और DSIDC का है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बारिश से बर्बाद फसल, केजरीवाल ने किसानों के लिए की मुआवजे की घोषणा
अब लोगों के इस आरोप के बीच कहीं न कहीं आम आदमी पार्टी और बीजेपी एमसीडी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू करने लगी है, क्योंकि अगले साल एमसीडी के चुनाव होने हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप