नई दिल्ली: मादीपुर विधानसभा इलाके में पार्क की हालत बदहाल है. आसपास के लोग पार्क की खराब हालत से परेशान हैं लेकिन प्रशासन की ओर से कोई इस पार्क की बदहाली देखने तक नहीं आता.
पार्क बदहाल, रहते हैं बकरे
लोगों का कहना है कि सुबह-सुबह काफी संख्या में यहां बकरे लाये जाते हैं और फिर पार्क में ही रखे जाते. फिर उन्हें अलग-अलग इलाके में ले जाया जाता है. इस कारण पार्क में घास नहीं है और चारों तरफ गंदगी ही गंदगी है. यहां कोई देखने सुननेवाला नहीं है. स्थानीय लोग पार्क की इस बदतर हालात के लिए बकरे का व्यवसाय करनेवाले को ही दोष दे रहे है. उनका कहना है कि पार्क में पौधे भी लगाए गए थे लेकिन अब एक भी पौधा नहीं है. जबकि जब बकरे वाले का कब्जा नहीं था. तब पार्क अच्छा था, लेकिन अब तो जब ये हालत हुई है कोई देखने नहीं आता है. पार्क की ऐसी हालत रहते इलाके के बच्चे पार्क में खेलने नहीं आ पा रहे हैं.
नहीं देखती कोई एजेंसी
पिछले सालभर से इस पार्क की ये बदहाली है लेकिन ना ही एमसीडी, ना ही स्थानीय पार्षद या फिर स्थानीय विधायक कोई इस पार्क की सुध ले रहा है. भला लोगों की ऐसी समस्याओं को सुनेगा कौन और फिर कौन इसे दूर करेगा, लोग इसी बात से परेशान हैं.