नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली के मोरी गेट राम बाजार में पहले ही लोग कोरोना संक्रमण (corona virus in delhi) के चलते परेशान है. वहीं यहां के निवासियों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है. लोगों का कहना है कि पिछले ढाई महीनों से सीवर का काम (sewer work in mori gate delhi) चल रहा है, जिसकी वजह से पूरी सड़क खुदी पड़ी है और सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे खुले छोड़ दिये हैं. यहां तक सीवर भी खुले पड़े हैं.
ये भी पढ़ें:-पालम: 32.5 करोड़ की लागत से पूरा हुआ सीवर कार्य, सड़क और नाली का कार्य जारी
जिसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह से कई लोगों को चोट भी लग चुकी है, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार संबंधित विभाग से भी की है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने इसे लेकर स्थानीय विधायक से भी की है, पर अभी तक विधायक ने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है.