नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर के लोगों की नाराजगी यहां कॉलोनी के बीचों-बीच बने कूड़ा स्टेशन से है. दरअसल आधी से अधिक दिल्ली में कूड़ा उठाने वाली छोटी गाड़ी हो या बड़ा ट्रक सब यहीं से जाते हैं और कई बार कूड़े से भरा ट्रक यहां आता है, जिसके कारण तो इलाके में 24 घंटे बदबू फैली रहती है. वहीं दिन रात इतना शोर रहता है कि आसपास के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.
सुभाष नगर इलाके में कॉलोनी के बीचों-बीच बने कूड़े के गार्बेज स्टेशन से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के अधिकतर हिस्सों के कूड़े की गाड़ी छोटी गाड़ी हो या कॉम्पक्टर यहीं से जाती है. कई बार कूड़े से भरा ट्रक यहां आता है. ऐसे में बदबू और शोर-शराबे के कारण लोगों का जीना मुहाल है.
कॉलोनी के बीच कूड़ा स्टेशन से लोग परेशान
लोग बेहद परेशान हैं. जिस कारण कई बार तो स्थानीय निवासियों की कर्मचारियों से लड़ाई हो जाती है. ये हाल तब है जब इस कूड़ा यार्ड के एक तरफ स्कूल, तो एक तरफ डिस्पेंसरी है. इतना ही यहां दूसरी तरफ गुरुद्वारा और मंदिर है लेकिन कोई एजेंसी यहां के हालात का जायजा नहीं ले रही है.
निवासियों का कहना है कि एक तरफ जहां प्रदूषण को लेकर लोगों के काम धंधे बंद कर दिए गए. लेकिन इससे फैलाने वाले प्रदूषण की तरफ किसी का ध्यान नहीं है. अब यहां के लोग जल्द ही इसकी शिकायत एनजीटी में देनेवाले हैं. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि यहां कूड़ा गाड़ियों से हर तरह का प्रदूषण फैला रहा है.
बदबू और प्रदूषण से हो रही है परेशानी
स्थानीय निवासियों का कहना है कि एमसीडी की जिम्मेदारी है कि यहां साफ-सफाई रहे. लेकिन स्थानीय लोगों के कई बार शिकायत करने के बाद भी यहां कुछ नहीं हुआ. उनके मुताबिक इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी जीत कर आने के बाद इसे यहां से हटाने का वादा किया था. लेकिन वो वादा भी वादा ही रहा. अब लोगों ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से इस समस्या से निजात दिलाने की अपील की है, साथ ही यहां के रेसिडेंट्स ने इसबात की शिकायत एनजीटी में भी करने की तैयारी कर रहे.