ETV Bharat / state

दिल्ली को पेरिस बनाने का दावा बस घोषणाओं तक सीमित, जानिए क्यों लटका घरों पर ताला - दिल्ली सरकार

दिल्ली में हर साल मानसून के आते ही सरकार के दावों की पोल की असलियत सामने आ जाती है. आज एक ऐसी ही हकीकत हम आपको दिखाएंगे. दिल्ली के पॉश इलाकों में से एक उदय विहार इलाके के लोग यहां नहीं रहना चाहते हैं. यहां पर घरों के बाहर हमेशा गंदा पानी बहता रहता है. ऐसे में लोग यहां से पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. इस खबर के जरिए लोगों की आपबीती सुनिए.

people facing major problem of water logging at uday vihar area in delhi
घरों के आगे बह रहा गंदे पानी से परेशान हैं उदय विहार के लोग
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 2:10 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हर साल मानसून के आते ही जलभराव की समस्या काफी आम हो जाती है. एक तरफ बड़ी-बड़ी बिल्डिंग वहीं दूसरी तरफ इन बिल्डिंगों के आगे नाले का गंदा पानी बह रहा है. ऐसा ही हाल दिल्ली के निहाल विहार इलाके से सटे उदय विहार इलाके का है. ये गंदा पानी मकानों की जड़ों में जा रहा है. जिस कारण स्थानीय लोगों में ये डर बना हुआ है कि कहीं ये पानी मकान को गिरा ना दें. यहां तक की घरों के अंदर ये गंदा पानी घुस जाता है.

घरों के आगे बह रहा गंदे पानी से परेशान हैं उदय विहार के लोग

पलायन करने को मजबूर लोग

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार वे इसके खिलाफ शिकायत कर चुके हैं, लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी और मजबूरन लोगों को अब अपने घरों पर ताला लगाकर दूसरे इलाकों में पलायन करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी सुषमा नरूला का कहना है कि घर के आगे नहर बह रही है. साथ ही उन्होने कहा कि लगता नहीं है कि ये देश की राजधानी है. जगह-जगह गड्ढे हो रखे हैं, वहीं नालों की व्यवस्था पूरी तरीके से ठप पड़ी हुई है. उनका कहना है एक तरफ देश में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है और इस इलाके में उसका विपरीत हो रहा है.

many houses locked
इलाके के ज्यादातर घरों में लगे ताले

घरों के आगे जमा गंदा पानी

खूबसूरत बड़ी बिल्डिंग के सामने नाले का गंदा पानी बहने लोगों को बीमारी का बड़ा डर लगा रहता है. इस कारण लोगों के सामने काफी परेशानियां भी खड़ी हो जाती है. लोग शिकायत कर थक चुके हैं. अब बस वे सरकार से इस समस्या को खत्म करने की गुहार लगा रहे हैं.

drainage water in front of house
घरों के आगे बह रहा नाले का गंदा पानी

शिकायत के बाद नहीं हुआ समाधान

घरों में पानी भरने के कारण लोग घरों में ताला लगाकर इस इलाके से जा रहे हैं. वहीं लोगों का कहना है कि यहां पर नर्क बना रखा है. हल्की बूंदाबांदी में यहां पर पैदल निकलना मुश्किल हो जाता है. जमीनी हकीकत देखें तो इससे ना सिर्फ सिविक एजेंसियों की लापरवाही सामने आ रही है, बल्कि सरकार के दावों की भी पोल खुल रही हैं. हाल ये है कि लोग घरों से निकलने में डर रहे हैं. अभी तो सिर्फ मानसून शुरू हुआ है तब ये हाल है. आने वाले दिनों में अगर इन समस्याओं पर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो जनता को इसका बड़ा खामियाजा हमेशा की तरह भुगतना पड़ेगा.

after complaint no solution done
शिकायत के बाद भी नहीं हुआ कोई समाधान

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हर साल मानसून के आते ही जलभराव की समस्या काफी आम हो जाती है. एक तरफ बड़ी-बड़ी बिल्डिंग वहीं दूसरी तरफ इन बिल्डिंगों के आगे नाले का गंदा पानी बह रहा है. ऐसा ही हाल दिल्ली के निहाल विहार इलाके से सटे उदय विहार इलाके का है. ये गंदा पानी मकानों की जड़ों में जा रहा है. जिस कारण स्थानीय लोगों में ये डर बना हुआ है कि कहीं ये पानी मकान को गिरा ना दें. यहां तक की घरों के अंदर ये गंदा पानी घुस जाता है.

घरों के आगे बह रहा गंदे पानी से परेशान हैं उदय विहार के लोग

पलायन करने को मजबूर लोग

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार वे इसके खिलाफ शिकायत कर चुके हैं, लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी और मजबूरन लोगों को अब अपने घरों पर ताला लगाकर दूसरे इलाकों में पलायन करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी सुषमा नरूला का कहना है कि घर के आगे नहर बह रही है. साथ ही उन्होने कहा कि लगता नहीं है कि ये देश की राजधानी है. जगह-जगह गड्ढे हो रखे हैं, वहीं नालों की व्यवस्था पूरी तरीके से ठप पड़ी हुई है. उनका कहना है एक तरफ देश में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है और इस इलाके में उसका विपरीत हो रहा है.

many houses locked
इलाके के ज्यादातर घरों में लगे ताले

घरों के आगे जमा गंदा पानी

खूबसूरत बड़ी बिल्डिंग के सामने नाले का गंदा पानी बहने लोगों को बीमारी का बड़ा डर लगा रहता है. इस कारण लोगों के सामने काफी परेशानियां भी खड़ी हो जाती है. लोग शिकायत कर थक चुके हैं. अब बस वे सरकार से इस समस्या को खत्म करने की गुहार लगा रहे हैं.

drainage water in front of house
घरों के आगे बह रहा नाले का गंदा पानी

शिकायत के बाद नहीं हुआ समाधान

घरों में पानी भरने के कारण लोग घरों में ताला लगाकर इस इलाके से जा रहे हैं. वहीं लोगों का कहना है कि यहां पर नर्क बना रखा है. हल्की बूंदाबांदी में यहां पर पैदल निकलना मुश्किल हो जाता है. जमीनी हकीकत देखें तो इससे ना सिर्फ सिविक एजेंसियों की लापरवाही सामने आ रही है, बल्कि सरकार के दावों की भी पोल खुल रही हैं. हाल ये है कि लोग घरों से निकलने में डर रहे हैं. अभी तो सिर्फ मानसून शुरू हुआ है तब ये हाल है. आने वाले दिनों में अगर इन समस्याओं पर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो जनता को इसका बड़ा खामियाजा हमेशा की तरह भुगतना पड़ेगा.

after complaint no solution done
शिकायत के बाद भी नहीं हुआ कोई समाधान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.