नई दिल्ली: साउथ एमसीडी के अतंर्गत आने वाले टैगोर गार्डन इलाके में पार्क की हालत बेहद खराब है. पार्क की बदहाल हालत से इलाके के लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.
पार्क में लंबी-लंबी घास उगी
टैगोर गार्डन के एमसीडी पार्क के मुख्य गेट से लोहे का दरवाजा गायब है. यहां तक की साइड का हिस्सा भी टूट कर गिरा पड़ा है. इतना ही नहीं पार्क के अंदर लंबी-लंबी घास उगी हुई है. लोगों की पार्क की बदहाली के कारण यहां घूमने से डर लगता है कि कहीं जंगल से सांप कीड़े बाहर ना आए. ऐसे में लोग घूमने जाएं भी तो कहां जाएं.
SDMC नहीं दे रही ध्यान
पार्क की खराब हालत की वजह से इलाके के निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन ना ही एमसीडी को कोई फिक्र है और ना ही स्थानीय पार्षद इसकी सुध ले रहे हैं.
स्थानीय निवासी पार्क की इस बदहाली के लिए एमसीडी के साथ-साथ स्थानीय पार्षद को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनका कहना है कि इस बारे में कई बार शिकायत भी की गई, बावजूद इसके हुआ कुछ नहीं. लोगों का ये भी कहना है ये हाल सिर्फ इस पार्क का नहीं है, बल्कि यहां कई पार्क ऐसे हैं, जो बदहाल है. हालांकि कुछ पार्क से जंगल जरूर काटे गए हैं. वहीं एमसीडी नेता सदन इसके पीछे बजट का रोना रो रहे.
सवाल ये इन है पार्कों की हालत तब ऐसी है. जब बमुश्किल 500 मीटर के दायरे में एमसीडी वेस्ट जोन का दफ्तर भी है. स्थानीय पार्षद भी इसी इलाके में रहती है. तब भी इन पार्कों की बदहाली दूर नहीं हो रही.