नई दिल्लीः दिल्ली की अलग-अलग कॉलोनी में कूड़े की जिस समस्या को आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाया था, उस समस्या से लोगों को अब भी निजात नहीं मिल पा रही है. पिछले साल एमसीडी के चुनाव में दिल्ली के अलग-अलग इलाके में कूड़े के पहाड़ और अलग-अलग कॉलोनी-मोहल्ले में कूड़े की समस्या से निजात दिलाने को आम आदमी पार्टी ने बड़ा मुद्दा बनाया था. उसने यह दावा किया था कि एमसीडी में आप की सत्ता हासिल होते ही पूरी दिल्ली साफ-सुथरी कर दी जाएगी, लेकिन कूड़ों की समस्या जस की तस है.
विकासपुरी इलाके में कूड़ों का हाल ये हो गया कि मुख्य सड़क कूड़ों से पट गई और इस वजह से ट्रैफिक भी बाधित होने लगा. यह हाल तब है, जब विकासपुरी और उत्तम नगर इलाके की दर्जन भर से अधिक कॉलोनी को आउटर रिंग रोड से जोड़ने वाली सड़क पर कॉम्पेक्टर वाला कूड़ा घर बना हुआ है. इसके बावजूद कूड़ों की बदहाली से लोग परेशान है. जानकारी के मुताबिक, इस कूड़ा घर में लगा कॉम्पैक्टर कई दिन से खराब है, जिसकी वजह से कूड़ा जमा हो रहा है और तो और अलग-अलग कॉलोनी और सोसाइटी से लाए जाने वाला कूड़ा जहां-तहां सड़कों पर फेंका जाने लगा है.
वहीं, जब कूड़ा फेंकने वालों से पूछा गया तो उन्होंने अपनी मजबूरी बताई. उनका कहना था कि वे आखिर कूड़ा फेंके तो कहां फेंकें. इस समस्या को देखते हुए एमसीडी का एक ट्रक कूड़ा उठाने के लिए मौके पर पहुंचा, लेकिन वह भी नाकाफी साबित हो रहा है. इस दौरान कूड़े की अधिकता के कारण एक तरफ की सड़क को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई.
मौके पर मौजूद कंपनी के सुपरवाइजर से इस बारे में जब पूछा गया तब उन्होंने माना कि मशीन खराब होने के कारण इस तरह के हालात बने हैं. हालांकि उन्होंने दावा किया जल्द सफाई हो जाएगी. साथ ही यह बात बताया कि इस कूड़ा घर में लगा कंपैक्टर खराब हो जाता है, जिससे कूड़ा यूं ही सड़कों पर फैला रहता है. इस वजह से आसपास के लोगों को बदबू से परेशानी होती हैं. साथ ही इससे ट्रैफिक भी बाधित होता है.
ये भी पढे़ंः Rahul to challenge verdict : कल गुजरात पहुंचेंगे राहुल गांधी, फैसले को देंगे चुनौती