ETV Bharat / state

प्रताप नगर: पार्क बदहाल, लोग परेशान, जिम्मेदार लापरवाह - प्रताप नगर पार्क की खराब हालत

दिल्ली के कई इलाकों में आज भी पार्कों की हालत खराब है. ऐसा ही हाल प्रताप नगर इलाके के पार्क का है. जहां पर ना तो कोई बेंच है और ना ही साफ-सफाई है. लोगों ने इसको लेकर कई बार शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.

people are facing problem due to bad condition of park
प्रताप नगर के पार्क में ना साफ-सफाई और ना ही कोई सुविधा
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 3:16 PM IST

नई दिल्ली: प्रताप नगर इलाके में पार्क की हालत बदहाल है, लेकिन एमसीडी इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है. पार्क में बेंच टूटे हुए है और यहां तक की झूले भी नहीं लगे हैं. पेड़ों की कटाई भी नहीं होती है. इससे आसपास के लोग बेहद परेशान हैं और शिकायतों के बावजूद उनकी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.

प्रताप नगर के पार्क में ना साफ-सफाई और ना ही कोई सुविधा

फंड की कमी का दिया कारण

स्थानीय लोगों की मानें तो काफी समय से यह हाल है और शिकायतों के बावजूद एमसीडी इस तरफ कोई ध्यान नहीं देती. जिसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ता है. लोगों का यह भी कहना है कि यहां बस एक ही पार्क है, लेकिन उसकी भी हालत ऐसी है कि लोग यहां आने से कतराने लगे हैं. वहीं इस बारे में जब साउथ एमसीडी में नेता सदन से बात की गई, तो उन्होंने साफ तौर पर फंड की कमी के कारण एमसीडी के कामों में आ रही रुकावट की बात की और फंड के लिए सारा दोष दिल्ली सरकार पर डाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-GTB एनक्लेव ई पॉकेट RWA ने MCD पर लगाया हर्बल पार्क उजाड़ने का आरोप

शिकायतों को भी नहीं सुनती MCD

यहां के लोगों का कहना है कि यह समस्या पिछले एक साल से अधिक समय से चली आ रही है और इस बारे में स्थानीय पार्षद के साथ-साथ एमसीडी से भी शिकायत की गई है. बावजूद इसके यहां किसी समस्या का समाधान नहीं हुआ.

नई दिल्ली: प्रताप नगर इलाके में पार्क की हालत बदहाल है, लेकिन एमसीडी इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है. पार्क में बेंच टूटे हुए है और यहां तक की झूले भी नहीं लगे हैं. पेड़ों की कटाई भी नहीं होती है. इससे आसपास के लोग बेहद परेशान हैं और शिकायतों के बावजूद उनकी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.

प्रताप नगर के पार्क में ना साफ-सफाई और ना ही कोई सुविधा

फंड की कमी का दिया कारण

स्थानीय लोगों की मानें तो काफी समय से यह हाल है और शिकायतों के बावजूद एमसीडी इस तरफ कोई ध्यान नहीं देती. जिसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ता है. लोगों का यह भी कहना है कि यहां बस एक ही पार्क है, लेकिन उसकी भी हालत ऐसी है कि लोग यहां आने से कतराने लगे हैं. वहीं इस बारे में जब साउथ एमसीडी में नेता सदन से बात की गई, तो उन्होंने साफ तौर पर फंड की कमी के कारण एमसीडी के कामों में आ रही रुकावट की बात की और फंड के लिए सारा दोष दिल्ली सरकार पर डाल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-GTB एनक्लेव ई पॉकेट RWA ने MCD पर लगाया हर्बल पार्क उजाड़ने का आरोप

शिकायतों को भी नहीं सुनती MCD

यहां के लोगों का कहना है कि यह समस्या पिछले एक साल से अधिक समय से चली आ रही है और इस बारे में स्थानीय पार्षद के साथ-साथ एमसीडी से भी शिकायत की गई है. बावजूद इसके यहां किसी समस्या का समाधान नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.