नई दिल्ली: प्रताप नगर इलाके में पार्क की हालत बदहाल है, लेकिन एमसीडी इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है. पार्क में बेंच टूटे हुए है और यहां तक की झूले भी नहीं लगे हैं. पेड़ों की कटाई भी नहीं होती है. इससे आसपास के लोग बेहद परेशान हैं और शिकायतों के बावजूद उनकी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.
फंड की कमी का दिया कारण
स्थानीय लोगों की मानें तो काफी समय से यह हाल है और शिकायतों के बावजूद एमसीडी इस तरफ कोई ध्यान नहीं देती. जिसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ता है. लोगों का यह भी कहना है कि यहां बस एक ही पार्क है, लेकिन उसकी भी हालत ऐसी है कि लोग यहां आने से कतराने लगे हैं. वहीं इस बारे में जब साउथ एमसीडी में नेता सदन से बात की गई, तो उन्होंने साफ तौर पर फंड की कमी के कारण एमसीडी के कामों में आ रही रुकावट की बात की और फंड के लिए सारा दोष दिल्ली सरकार पर डाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-GTB एनक्लेव ई पॉकेट RWA ने MCD पर लगाया हर्बल पार्क उजाड़ने का आरोप
शिकायतों को भी नहीं सुनती MCD
यहां के लोगों का कहना है कि यह समस्या पिछले एक साल से अधिक समय से चली आ रही है और इस बारे में स्थानीय पार्षद के साथ-साथ एमसीडी से भी शिकायत की गई है. बावजूद इसके यहां किसी समस्या का समाधान नहीं हुआ.