नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में ओकाया बैट्ररी की फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर दिल्ली कांग्रेस ने टवीट कर दुख जताया है. साथ ही अपने कार्यकर्ताओं से हर जरूरी सहायता करने का अनुरोध किया है.
-
पीरागढ़ी की आग के बारे में सुनकर हमें गहरा दुख हुआ है। आसपास के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि बचाव और आग में घायल लोगों की हर संभव मदद करने का प्रयास करें।
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 2, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम उन सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं। #DelhiFire #Peeragarhi https://t.co/ts6P4ezdcq
">पीरागढ़ी की आग के बारे में सुनकर हमें गहरा दुख हुआ है। आसपास के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि बचाव और आग में घायल लोगों की हर संभव मदद करने का प्रयास करें।
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 2, 2020
हम उन सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं। #DelhiFire #Peeragarhi https://t.co/ts6P4ezdcqपीरागढ़ी की आग के बारे में सुनकर हमें गहरा दुख हुआ है। आसपास के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि बचाव और आग में घायल लोगों की हर संभव मदद करने का प्रयास करें।
— Delhi Congress (@INCDelhi) January 2, 2020
हम उन सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं। #DelhiFire #Peeragarhi https://t.co/ts6P4ezdcq
फैक्ट्री में लगी भीषण आग
पीरागढ़ी उद्योग विहार इलाके में स्थित ओकाया बैटरी की फैक्ट्री में सुबह 4 बजे से भीषण आग लगी हुई है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की करीब 35 गाड़ियां पहुंची हुई हैं. दमकल कर्मी राहत कार्य में जुटे हुए हैं.
दिल्ली कांग्रेस ने जताया दुख
दिल्ली कांग्रेस ने टवीट कर लिखा है कि 'पीरागढ़ी की आग के बारे में सुनकर हमें गहरा दुख हुआ है. आसपास के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि बचाव और आग में घायल लोगों की हर संभव मदद करने का प्रयास करें.'
इस भीषण आग हादसे को लेकर दिल्ली कांग्रेस ने दुख जताया है और सभी घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.
राहत बचाव का कार्य जारी
आपकों बता दें कि राहत और बचाव कार्य के दौरान फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया था. जिससे इमारत का एक हिस्सा ढ़ह गया. इससे फायर ब्रिगेड के कर्मियों समेत कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. दमकल कर्मी राहत कार्य में जुटे हुए हैं.