ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच गिरफ्तार हुआ कपिल गैंग का शार्प शूटर

लॉकडाउन के बीच पश्चिम विहार ईस्ट थाने की पुलिस टीम के हाथ कपिल गैंग का एक शार्प शूटर लगा है. पुलिस ने इसके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद की है. पुलिस ने इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पश्चिम विहार ईस्ट थाने की पुलिस
paschim vihar police arrest
author img

By

Published : May 4, 2020, 3:22 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच भी राजधानी में आपराधिक गतिवधियों में कोई कमी नहीं देखी गई हैं. इसी बीच पश्चिम विहार ईस्ट थाने की पुलिस टीम ने एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है, जो कपिल गैंग का मेंबर है. इसके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद हुई है.

पुलिस के हाथ आया कपिल गैंग का शार्प शूटर

पेट्रोलिंग के दौरान हुआ गिरफ्तार

डीसीपी आउटर डॉ. अ. कोन ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अपराधिक गतिविधियों को रोकने और गैंगस्टर्स को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा था, जिसके लिए एसीपी पश्चिम विहार विनय माथुर की देखरेख में एसएचओ पश्चिम विहार ईस्ट अरुण नेहरा, सब इंस्पेक्टर मनोज चाहर, हेड कांस्टेबल संदीप, राकेश और कॉन्स्टेबल देवेंद्र की टीम को निर्देश दिए गए थे. इस निर्देश पर हेड कांस्टेबल राकेश और संदीप सिविल यूनिफॉर्म में पेट्रोलिंग कर रहे थे.

sharp shooter of kapil gang arrested
कपिल गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार

इस दौरान उन्होंने जल बोर्ड ऑफिस के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को आते हुए देखा, जिसे रोककर उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम जयमीत गुलिया बताया और इसके बाद वह भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा.

जब व्यक्ति की तलाशी ली गई तो इसके पास से एक लोडेड सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद हुई. इसके बाद पश्चिम विहार ईस्ट थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इसे गिरफ्तार कर लिया गया. डीसीपी ने बताया कि जयमीत गुलिया इससे पहले भी बादली पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस इसके पुराने रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है.

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच भी राजधानी में आपराधिक गतिवधियों में कोई कमी नहीं देखी गई हैं. इसी बीच पश्चिम विहार ईस्ट थाने की पुलिस टीम ने एक शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है, जो कपिल गैंग का मेंबर है. इसके पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद हुई है.

पुलिस के हाथ आया कपिल गैंग का शार्प शूटर

पेट्रोलिंग के दौरान हुआ गिरफ्तार

डीसीपी आउटर डॉ. अ. कोन ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अपराधिक गतिविधियों को रोकने और गैंगस्टर्स को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा था, जिसके लिए एसीपी पश्चिम विहार विनय माथुर की देखरेख में एसएचओ पश्चिम विहार ईस्ट अरुण नेहरा, सब इंस्पेक्टर मनोज चाहर, हेड कांस्टेबल संदीप, राकेश और कॉन्स्टेबल देवेंद्र की टीम को निर्देश दिए गए थे. इस निर्देश पर हेड कांस्टेबल राकेश और संदीप सिविल यूनिफॉर्म में पेट्रोलिंग कर रहे थे.

sharp shooter of kapil gang arrested
कपिल गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार

इस दौरान उन्होंने जल बोर्ड ऑफिस के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को आते हुए देखा, जिसे रोककर उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम जयमीत गुलिया बताया और इसके बाद वह भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा.

जब व्यक्ति की तलाशी ली गई तो इसके पास से एक लोडेड सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद हुई. इसके बाद पश्चिम विहार ईस्ट थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इसे गिरफ्तार कर लिया गया. डीसीपी ने बताया कि जयमीत गुलिया इससे पहले भी बादली पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस इसके पुराने रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.