नई दिल्ली:वेस्ट दिल्ली के ख्याला थाना इलाके में हत्या की एक वारदात सुलझती नहीं कि दूसरी हो जाती है. अब शनिवार देर रात एक बार फिर एक युवक की हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार मृतक बुकी था और उसका नाम सतेंदर उर्फ भोला था, जिसे विक्की और उसके साथियों ने मारा है. युवक की मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है और परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
रॉड और डंडे से हमलापत्नी ने की सख्त सजा की मांग
घटना के बाद से मृतक के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. घर में मृतक की पत्नी, दो बेटियां, मां, पिताजी और भाई बहन है. मृतक की पत्नी का आरोप है कि भोला की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, पता नहीं किसने और क्यों हत्या की है. उन्होंने मांग की है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति बुकी का काम करते थे और इसी काम से वह बीती रात घर से बाहर गए थे.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार मृतक ने मरने से पहले विक्की का नाम बताया था. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर हत्या की वजह क्या थी. फिलहाल हत्या की घटना के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस की कई टीम आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगी हुई है. इस बीच पुलिस मृतक के उन दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है जो उस वक्त मृतक के साथ थे.