नई दिल्ली: एक बार फिर राजधानी में दिखा रफ्तार का कहर देखने को मिला. विकासपुरी इलाके में तेज रफ्तार कार ने एलिवेटेड रोड पर बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार एलिवेटेड पुल से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई.
मामला आउटर रिंग रोड पर बने एलिवेटेड रोड का है. जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार पुल से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गयी. घटना गुरुवार दोपहर की है जब तेज रफ्तार कार पश्चिम विहार से जनकपुीर इलाके की तरफ आ रही थी, तभी यह हादसा हुआ. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चला रही महिला को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है जो राजस्थान का रहने वाला था और जनकपुरी में काम करता था. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप