नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के मेयर जय प्रकाश ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर तिमारपुर स्थित बालकराम अस्पताल में नर्सों को सम्मानित किया. मेयर ने कहा कि कोरोना काल में नर्स अपनी जान को खतरे में डालकर अग्रिम मोर्चों पर दूसरों की जान बचा रही हैं. नर्स स्वास्थ्य प्रणाली और समुदाय के बीच का पुल हैं, जो सदैव दूसरों की सेवा में तत्पर रहती हैं.
जय प्रकाश ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम की नर्स कोरोना वॉरियर्स हैं, जो दिन-रात मरीजों की सेवा में लगी हुई हैं. संपूर्ण विश्व इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि नर्सिंग आज की स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ की हड्डी है. जहां डॉक्टर हमारी स्वास्थ्य प्रणाली में केंद्र की भूमिका में रहे हैं, वहीं नर्सों ने इस महामारी में कंधे से कंधा मिलाकर हमारी स्वास्थ्य सेवाओं में अतुलनीय योगदान दिया है.
इसके साथ ही जय प्रकाश ने बालकराम अस्पताल में कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सभी केंद्रों पर टीकाकरण सुचारू रूप से चल रहा है और नागरिक इस टीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.