नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पटेल नगर में लड़कों के दो ग्रुपों में चाकूबाजी हुई. इस दौरान शुभम नाम के युवक की मौत हो गई. पूरा परिवार रक्षाबंधन के त्यौहार पर सदमे में है. जहां एक ओर परिवार में रक्षाबंधन की तैयारियां की जा रही थी, बहन अपने भाई के लिए राखी लेकर आई थी, वहीं दूसरी ओर एक दिन पहले मातम पसर गया. अब पूरा परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है.
शुभम की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मामले के बाद से पूरा परिवार सदमे में है. बता दें कि शुभम परिवार समेत पटेल नगर के प्रेम नगर इलाके में रहता था और वो 11वीं क्लास में पढ़ता था. वो मंगलवार शाम 7 बजे कोचिंग सेंटर जाने के लिए निकला. इसके बाद रात करीब 8 बजे उसके पिता राजेंद्र श्रीवास्तव को घटना के बारे में मालूम चला. जब वो मौके पर पहुंचे तो अस्पताल में डॉक्टर्स ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
'रक्षाबंधन के लिए कर ली थी तैयारी'
शुभम की बुआ ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वो बहुत ही शांत स्वभाव का लड़का था. हमेशा सबसे प्यार से बात करता था और उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं रही. मृतक बुआ का कहना है कि सभी बहनों ने शुभम को राखी बांधने की तैयारियां कर ली थी, लेकिन इस हादसे ने त्यौहार को दुख में बदल दिया.
परिजनों की मांग है कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और जिन लोगों ने शुभम की हत्या की है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. वहीं इस मामले में शुभम के दो दोस्त भी घायल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.