नई दिल्लीः रविवार को सदर बाजार क्षेत्र के अंतर्गत बहादुर गढ़ रोड से पहाड़ी धीरज रोड का नामकरण कर 'लाला ग्यासी राम गुप्ता मार्ग' के नाम किया गया. साथ ही गली कटरा लेखराम की सड़क का नामकरण 'चौधरी चंदू लाल छावड़ी मार्ग’ के नाम पर किया गया.
महापौर जयप्रकाश ने कहा कि स्व. लाला ग्यासी राम गुप्ता अग्रवाल समाज के बहुत बडेर समाजसेवी व सदर बाजार के व्यापारी थे. उन्होंने समाज के लोगों के लिए काफी सारी धर्मशालाओं का भी निर्माण करवाया था. उन्होंने ने कहा कि हमें ऐसे महापुरुषों का स्मरण कर उनके दिखाए गए मार्गों पर चलना चाहिए, ताकि हम अपने जीवन में स्थिरता और सफलता ला सकें.
यह भी पढ़ेंः-भाजपा की रैली में बोले मिथुन- जय हिंद, जय बीजेपी
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और पूर्व सांसद विजय गोयल और उत्तर दिल्ली के महापौर जयप्रकाश और स्थायी समिति के अध्यक्ष, छैल बिहारी गोस्वामी, योगेश वर्मा, विजेंद्र यादव, अरविंद गर्ग व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे.