ETV Bharat / state

दिल्ली की IP University में होगी नए कोर्स की शुरुआत - NEW COURCES IN IP UNIVERCITY

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी में सत्र 2023-24 से नए कोर्स की शुरुआत होने जा रही है. इसी क्रम में यूनिवर्सिटी में बायोइनफॉर्मेटिक्स और साइबर सिक्योरिटी जैसे भविष्य के कोर्स को शामिल किया गया है.

D
D
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 10:29 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की केजरीवाल सरकार पहली बार गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के शिक्षा विस्तार के तहत नए कोर्स की शुरुआत कर रही है. यह नया कोर्स पीजी डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी और एमएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स है. मंगलवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने आईपी यूनिवर्सिटी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ इस बात को लेकर समीक्षा बैठक की.

आईपी यूनिवर्सिटी में शुरू हो रहे नए सत्र के साथ ही नए कोर्स की शुरुआत को लेकर विस्तार से बताते हुए शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि टेक्नोलॉजी के कारण तेजी से दुनिया में बदलाव आ रहा है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस नए कोर्स की शुरुआत की जा रही है, जिससे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे. उन्होंने कहा कि पिछले साल यूनिवर्सिटी ने डिजाइन के क्षेत्र में ग्रेजुएशन और पीजी तथा नए-नए एमबीए कोर्स की शुरुआत की थी. इसी क्रम में यूनिवर्सिटी में बायोइनफॉर्मेटिक्स और साइबर सिक्योरिटी जैसे भविष्य के कोर्स को शामिल किया जाएगा.

इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में छात्रों को नए दौर की स्पेशलाइज्ड और क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उस दिशा में यह नए कोर्स हमारे छात्रों को उनके एकेडमिक और प्रोफेशनल लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि यह कोर्स हमारे छात्रों में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इनोवेटिव नॉलेज और स्किल्स डेवलप करेगा. साथ ही छात्रों को अपने कैरियर में स्पेशलाइजेशन प्राप्त करने में भी सहयोग प्रदान करेगा. शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि किसी भी देश के उच्च शिक्षा संस्थान यह तय करते हैं कि वह देश ऊंचाइयों तक पहुंचेगा. इस दिशा में आईपी यूनिवर्सिटी में इस तरह के कोर्स शुरू करने से नए आयाम स्थापित होंगे और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: जेएनयू में छात्रावास आवंटन की मांग कर रहे छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में झड़प

यूनिवर्सिटी को इस साल नैक से 'A++' ग्रेड मिला है. साथ ही यूनिवर्सिटी ने पिछले 5 वर्षों में रिसर्च के क्षेत्र में भी नए मानक स्थापित किए हैं. आईपी ​​यूनिवर्सिटी फैकल्टी ने दुनिया भर में विभिन्न ख्याति प्राप्त रिसर्च मैगज़ीन में 2500 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं.

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय पार्टी बनने पर देशभर में पद यात्राएं निकालेगी AAP, लोगों को आप से जुड़ने की करेंगे अपील

नई दिल्ली: दिल्ली की केजरीवाल सरकार पहली बार गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के शिक्षा विस्तार के तहत नए कोर्स की शुरुआत कर रही है. यह नया कोर्स पीजी डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी और एमएससी बायोइनफॉर्मेटिक्स है. मंगलवार को शिक्षा मंत्री आतिशी ने आईपी यूनिवर्सिटी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ इस बात को लेकर समीक्षा बैठक की.

आईपी यूनिवर्सिटी में शुरू हो रहे नए सत्र के साथ ही नए कोर्स की शुरुआत को लेकर विस्तार से बताते हुए शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि टेक्नोलॉजी के कारण तेजी से दुनिया में बदलाव आ रहा है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस नए कोर्स की शुरुआत की जा रही है, जिससे उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे. उन्होंने कहा कि पिछले साल यूनिवर्सिटी ने डिजाइन के क्षेत्र में ग्रेजुएशन और पीजी तथा नए-नए एमबीए कोर्स की शुरुआत की थी. इसी क्रम में यूनिवर्सिटी में बायोइनफॉर्मेटिक्स और साइबर सिक्योरिटी जैसे भविष्य के कोर्स को शामिल किया जाएगा.

इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में छात्रों को नए दौर की स्पेशलाइज्ड और क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उस दिशा में यह नए कोर्स हमारे छात्रों को उनके एकेडमिक और प्रोफेशनल लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि यह कोर्स हमारे छात्रों में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इनोवेटिव नॉलेज और स्किल्स डेवलप करेगा. साथ ही छात्रों को अपने कैरियर में स्पेशलाइजेशन प्राप्त करने में भी सहयोग प्रदान करेगा. शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि किसी भी देश के उच्च शिक्षा संस्थान यह तय करते हैं कि वह देश ऊंचाइयों तक पहुंचेगा. इस दिशा में आईपी यूनिवर्सिटी में इस तरह के कोर्स शुरू करने से नए आयाम स्थापित होंगे और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: जेएनयू में छात्रावास आवंटन की मांग कर रहे छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में झड़प

यूनिवर्सिटी को इस साल नैक से 'A++' ग्रेड मिला है. साथ ही यूनिवर्सिटी ने पिछले 5 वर्षों में रिसर्च के क्षेत्र में भी नए मानक स्थापित किए हैं. आईपी ​​यूनिवर्सिटी फैकल्टी ने दुनिया भर में विभिन्न ख्याति प्राप्त रिसर्च मैगज़ीन में 2500 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं.

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय पार्टी बनने पर देशभर में पद यात्राएं निकालेगी AAP, लोगों को आप से जुड़ने की करेंगे अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.