नई दिल्ली: लॉकडाउन 4 में सड़कों पर सभी वाहनों पर लगी बंदिश कुछ शर्तों के साथ हटा ली गई. उसी में एक शर्त ई-रिक्शा पर ये लगी कि सिर्फ 1 सवारी ही बैठेगी. लेकिन नियमों की शुरूआत में ही नियमों की अनदेखी देखने को मिल रही है. हालांकि चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस लोगों को नियमों को बताते हुए भी दिखी. जहां दुपहिया वाहनों पर 2 लोगों को देख उन्हें उतरवाकर नियम समझाए.
लॉकडाउन 4 की छूट में हो रही नियमों की अनदेखी
वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर सर्किल पर लॉकडाउन 4 के नियमों की अनदेखी नजर आई. हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने उत्तम नगर चौक पर ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने वालों को समझाया. वहीं ट्रैफिक पुलिस को देख जिन दुपहिया वाहन पर कई लोग सवार दिखे, वो पुलिस को चकमा देकर चले गए. सरकार के निर्देश के मुताबिक सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए ई-रिक्शा पर 1 सवारी बैठाने का नियम बनाया, लेकिन शायद ही कोई ई-रिक्शा हो जिसपर 1 या 2 सवारी है. वरना सब पर चार-चार सवारी बैठी दिखाई दी. ई-रिक्शा के साथ ही यही हाल ऑटो, रिक्शा पर सवार लोगों का दिखा और इस बीच डीटीसी की बस में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन देखा गया.