ETV Bharat / state

पाकिस्तानी दूतावास की ओर बढ़ रहे नेशनल अकाली दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका

नेशनल अकाली दल ने शुक्रवार को पाकिस्तान में सिख समुदाय पर किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान वह पाकिस्तान दूतावास की ओर बढ़े, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें बल प्रयोग कर रोका.

D
D
author img

By

Published : May 12, 2023, 10:14 PM IST

नेशनल अकाली दल ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्श किया

नई दिल्ली: पाकिस्तान में सिख समुदाय पर किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ पाकिस्तान उच्चायोग के सामने नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया. नेशनल अकाली दल के कार्यकर्ता तीन मूर्ति पर परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में एकत्रित हुए और पाकिस्तान उच्चायोग की तरफ बढ़ने लगे. इस दौरान पुलिस ने बैरियर लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की. लेकिन प्रदर्शनकारी रुकने की बजाय लगातार आगे बढ़ रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग कर उन्हें वहीं रोक लिया.

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई हमेशा भारत विरोधी गतिविधियों में लगे आंतकवादी संगठनों को हमेशा सपोर्ट करती है. वह भारत में हथियार व ड्रग्स बेचने का कार्य कर रही है, जबकि भारत हमेशा पाकिस्तान से अच्छे संबंध बनाने की कोशिश में लगा रहता है. दूसरी ओर पाकिस्तान की तरफ से कुछ न कुछ ऐसी हरकतें की जाती हैं जो आपसी संबंध बिगाड़ देती है.

इसे भी पढ़ें: Unique Surgery in AIIMS: एम्स में पहली बार मेटल फ्री स्पाइन फिक्सेशन सर्जरी से दी गई नवजात को नई जिंदगी

पम्मा ने कहा, हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को संदेश देना चाहते हैं कि जो लोग भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं और वहां पनाह लिए हुए हैं, उनको भारत के हवाले किया जाए, जिससे आपसी संबंधों में सुधार आ सके. पम्मा ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हत्याएं होना व सिख, हिंदू या सिंधी परिवार की बच्चियों को उठाकर ले जाने की घटनाएं आम हैं. हमारा आपसे निवेदन है कि वहां पर अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएं. इस दौरान दलजीत सिंह चग्गर, कुलदीप सिंह मारवाह, मनजीत सिंह, जसबीर सिंह सरना, तरलोचन सिंह, मधु शर्मा, मोहम्मद नासिर खान जसविंदर सिंह सभरवाल उषा निश्चल सहित अनेक प्रदर्शनकारी शामिल थे.

इसे भी पढ़ें: जामिया के पूर्व छात्रों की डॉक्यूमेंट्री 'Writing With Fire' ने जीता Peabody अवार्ड

नेशनल अकाली दल ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्श किया

नई दिल्ली: पाकिस्तान में सिख समुदाय पर किए जा रहे अत्याचार के खिलाफ पाकिस्तान उच्चायोग के सामने नेशनल अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया. नेशनल अकाली दल के कार्यकर्ता तीन मूर्ति पर परमजीत सिंह पम्मा की अध्यक्षता में एकत्रित हुए और पाकिस्तान उच्चायोग की तरफ बढ़ने लगे. इस दौरान पुलिस ने बैरियर लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की. लेकिन प्रदर्शनकारी रुकने की बजाय लगातार आगे बढ़ रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग कर उन्हें वहीं रोक लिया.

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई हमेशा भारत विरोधी गतिविधियों में लगे आंतकवादी संगठनों को हमेशा सपोर्ट करती है. वह भारत में हथियार व ड्रग्स बेचने का कार्य कर रही है, जबकि भारत हमेशा पाकिस्तान से अच्छे संबंध बनाने की कोशिश में लगा रहता है. दूसरी ओर पाकिस्तान की तरफ से कुछ न कुछ ऐसी हरकतें की जाती हैं जो आपसी संबंध बिगाड़ देती है.

इसे भी पढ़ें: Unique Surgery in AIIMS: एम्स में पहली बार मेटल फ्री स्पाइन फिक्सेशन सर्जरी से दी गई नवजात को नई जिंदगी

पम्मा ने कहा, हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को संदेश देना चाहते हैं कि जो लोग भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं और वहां पनाह लिए हुए हैं, उनको भारत के हवाले किया जाए, जिससे आपसी संबंधों में सुधार आ सके. पम्मा ने कहा कि बड़े दुख की बात है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की हत्याएं होना व सिख, हिंदू या सिंधी परिवार की बच्चियों को उठाकर ले जाने की घटनाएं आम हैं. हमारा आपसे निवेदन है कि वहां पर अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएं. इस दौरान दलजीत सिंह चग्गर, कुलदीप सिंह मारवाह, मनजीत सिंह, जसबीर सिंह सरना, तरलोचन सिंह, मधु शर्मा, मोहम्मद नासिर खान जसविंदर सिंह सभरवाल उषा निश्चल सहित अनेक प्रदर्शनकारी शामिल थे.

इसे भी पढ़ें: जामिया के पूर्व छात्रों की डॉक्यूमेंट्री 'Writing With Fire' ने जीता Peabody अवार्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.