नई दिल्ली: इंद्रपुरी इलाके में एक चलती एंबुलेंस में अचानक आग लग गई. गनीमत यह रही कि एंबुलेंस में ड्राइवर के अलावा उस वक्त कोई मौजूद नहीं था. जिसके कारण समय रहते एंबुलेंस रोककर ड्राइवर बाहर आ गया, लेकिन इस बीच एंबुलेंस धू-धूकर जलने लगी. फायर की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
शार्ट सर्किट से आग की संभावना
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट होने के बाद ही चिंगारी उठी और उसके बाद धीरे-धीरे आग की लपटें निकलने लगी. आमतौर पर गर्मी के दिनों में आग लगने की अधिकतर घटनाएं देखी जाती हैं, लेकिन अब गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं सर्दियों में भी आम हो चुकी हैं, लेकिन अच्छी बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.