ETV Bharat / state

मोती नगर हत्याकांड: बेकाबू हुई भीड़, पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को हटाया - BJP

ध्रुव त्यागी की हत्या के खिलाफ त्यागी समाज ने सभा आयोजित की. इसके बाद कुछ युवकों ने दूसरे संप्रदाय के एक युवक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी.

मोती नगर हत्याकांड पर बवाल
author img

By

Published : May 16, 2019, 7:40 PM IST

Updated : May 17, 2019, 3:49 PM IST

नई दिल्ली: बसई दारापुर में हुई कारोबारी ध्रुव त्यागी की हत्या के मामले में गुरुवार को लोगों ने मोती नगर में एक सभा आयोजित की. इस सभा में उन्होंने ध्रुव त्यागी की हत्या का बदला लेने की बात कही और पुलिस से अपील की कि वह सख्त कार्रवाई करें.

इस दौरान दूसरे संप्रदाय के एक युवक की भीड़ ने पिटाई भी कर दी. पुलिस वालों ने बीच-बचाव कर इस शख्स की जान बचाई. इस प्रदर्शन के चलते कीर्ति नगर से राजा गार्डन के बीच ट्रैफिक को रोकना पड़ा. लगभग दो घंटे बाद हल्का बल प्रयोग कर पुलिस ने लोगों को यहां से हटा दिया और ट्रैफिक को सामान्य रूप से चलाया.

मोती नगर हत्याकांड पर बवाल

जानकारी के अनुसार बीते 11 मई की रात को बसई दारापुर इलाके में कारोबारी ध्रुव त्यागी की पड़ोस में रहने वाले दूसरे संप्रदाय के लोगों ने हत्या कर दी थी. दरअसल आरोपियों ने उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी और विरोध करने पर उनकी हत्या कर दी गई. बीच बचाव करने आये उनके बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस अब तक आरोपी, उसके पिता, उसकी मां और बहन को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं उसके दोनों नाबालिग भाइयों को भी पकड़ा गया है.

Moti Nagar murder protesters
मोती नगर हत्याकांड पर बवाल

हत्या से नाराज त्यागी समाज के लोगों का प्रदर्शन
गुरुवार दोपहर दिल्ली सहित यूपी से आए लोगों ने मोती नगर इलाके में एक सभा आयोजित की. इसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. शांतिपूर्ण सभा करने के बाद अधिकांश लोग चले गए जबकि कुछ लोगों ने यहां जमकर हंगामा किया. उन्होंने मोती नगर मेट्रो स्टेशन के पास सड़क को जाम कर दिया, जिसकी वजह से इस रोड पर आवाजाही पूरी तरह से रोक दिया गया. ट्रैफिक को राजा गार्डन एवं मोती नगर से ही दूसरी दिशा में डायवर्ट कर दिया गया.

Moti Nagar murder protesters
मोती नगर हत्याकांड पर बवाल

बता दें कि समय रहते हुए पुलिस ने बीच बचाव कर दूसरे समुदाय के शख्स की जान बचाई. हालात बिगड़ते देख खुद डीसीपी मोनिका भारद्वाज एवं संयुक्त आयुक्त भी मौके पर पहुंचे. लोकल पुलिस के अलावा अतिरिक्त सुरक्षा बल को भी मौके पर तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार की हिंसा ना हो.

नई दिल्ली: बसई दारापुर में हुई कारोबारी ध्रुव त्यागी की हत्या के मामले में गुरुवार को लोगों ने मोती नगर में एक सभा आयोजित की. इस सभा में उन्होंने ध्रुव त्यागी की हत्या का बदला लेने की बात कही और पुलिस से अपील की कि वह सख्त कार्रवाई करें.

इस दौरान दूसरे संप्रदाय के एक युवक की भीड़ ने पिटाई भी कर दी. पुलिस वालों ने बीच-बचाव कर इस शख्स की जान बचाई. इस प्रदर्शन के चलते कीर्ति नगर से राजा गार्डन के बीच ट्रैफिक को रोकना पड़ा. लगभग दो घंटे बाद हल्का बल प्रयोग कर पुलिस ने लोगों को यहां से हटा दिया और ट्रैफिक को सामान्य रूप से चलाया.

मोती नगर हत्याकांड पर बवाल

जानकारी के अनुसार बीते 11 मई की रात को बसई दारापुर इलाके में कारोबारी ध्रुव त्यागी की पड़ोस में रहने वाले दूसरे संप्रदाय के लोगों ने हत्या कर दी थी. दरअसल आरोपियों ने उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी और विरोध करने पर उनकी हत्या कर दी गई. बीच बचाव करने आये उनके बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस अब तक आरोपी, उसके पिता, उसकी मां और बहन को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं उसके दोनों नाबालिग भाइयों को भी पकड़ा गया है.

Moti Nagar murder protesters
मोती नगर हत्याकांड पर बवाल

हत्या से नाराज त्यागी समाज के लोगों का प्रदर्शन
गुरुवार दोपहर दिल्ली सहित यूपी से आए लोगों ने मोती नगर इलाके में एक सभा आयोजित की. इसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. शांतिपूर्ण सभा करने के बाद अधिकांश लोग चले गए जबकि कुछ लोगों ने यहां जमकर हंगामा किया. उन्होंने मोती नगर मेट्रो स्टेशन के पास सड़क को जाम कर दिया, जिसकी वजह से इस रोड पर आवाजाही पूरी तरह से रोक दिया गया. ट्रैफिक को राजा गार्डन एवं मोती नगर से ही दूसरी दिशा में डायवर्ट कर दिया गया.

Moti Nagar murder protesters
मोती नगर हत्याकांड पर बवाल

बता दें कि समय रहते हुए पुलिस ने बीच बचाव कर दूसरे समुदाय के शख्स की जान बचाई. हालात बिगड़ते देख खुद डीसीपी मोनिका भारद्वाज एवं संयुक्त आयुक्त भी मौके पर पहुंचे. लोकल पुलिस के अलावा अतिरिक्त सुरक्षा बल को भी मौके पर तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार की हिंसा ना हो.

Intro:नई दिल्ली पश्चिमी जिला
बसई दारापुर में हुई कारोबारी ध्रुव त्यागी की हत्या के मामले में गुरुवार को त्यागी समाज के लोगों ने मोती नगर में एक सभा आयोजित की. इस सभा में उन्होंने ध्रुव त्यागी की हत्या का बदला लेने की बात कही और पुलिस से अपील की कि वह सख्त कार्रवाई करें. इस दौरान आरोपी के संप्रदाय के एक युवक की वहां मौजूद भीड़ ने पिटाई भी कर दी. पुलिस वालों ने बीच-बचाव कर इस शख्स की जान बचाई. इस प्रदर्शन के चलते कीर्ति नगर से राजा गार्डन के बीच ट्रैफिक को रोकना पड़ा. लगभग दो घंटे बाद हल्का बल प्रयोग कर पुलिस ने लोगों को यहां से हटा दिया और ट्रैफिक को सामान्य रूप से चलाया.


Body:जानकारी के अनुसार बीते 11 मई की रात को बसई दारापुर इलाके में कारोबारी ध्रुव त्यागी की पड़ोस में रहने वाले दूसरे संप्रदाय के लोगों ने हत्या कर दी थी. दरअसल आरोपियों ने उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी और विरोध करने पर उनकी हत्या कर दी गई. बीच बचाव करने आये उनके बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस अब तक आरोपी, उसके पिता, उसकी मां और बहन को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं उसके दोनों नाबालिग भाइयों को भी पकड़ा गया है.


हत्या से नाराज त्यागी समाज के लोगों का प्रदर्शन
गुरुवार दोपहर दिल्ली सहित यूपी के त्यागी समाज के लोगों ने मोती नगर इलाके में एक सभा आयोजित की. इसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया. शांतिपूर्ण सभा करने के बाद अधिकांश लोग चले गए जबकि कुछ लोगों ने यहां जमकर हंगामा किया. उन्होंने मोती नगर मेट्रो स्टेशन के पास सड़क को जाम कर दिया जिसकी वजह से इस रोड पर आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित करनी पड़ी. ट्रैफिक को राजा गार्डन एवं मोती नगर से ही दूसरी दिशा में डायवर्ट कर दिया गया.



हमलावर समाज को दी धमकियां
यहां पर हमलावरों के समाज को सबक सिखाने की बात प्रदर्शनकारी कर कर रहे थे. वह उन पर हमला करना चाह रहे थे. इस दौरान एक युवक उनके हाथ लग गया जिससे उन्होंने पहले नाम पूछा और फिर उस पर हमला कर दिया. समय रहते पुलिस ने बीच बचाव कर इस शख्स की जान बचाई. हालात बिगड़ते देख खुद डीसीपी मोनिका भारद्वाज एवं संयुक्त आयुक्त भी मौके पर पहुंचे. लोकल पुलिस के अलावा अतिरिक्त सुरक्षा बल को भी मौके पर तैनात किया गया है ताकि किसी प्रकार की हिंसा ना हो.


Conclusion:
Last Updated : May 17, 2019, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.