नई दिल्ली: मोती नगर में दिल्ली सरकार की ओर से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हजारों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसमें मुख्य अतिथि विधायक शिव चरण गोयल रहे. मोती नगर विधायक की ओर से विधायक सांस्कृतिक निधि के अंतर्गत एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें कई कलाकारों ने अपनी कलाओं गायन, जादू का खेल की प्रस्तुति दी. कलाकारों ने अपनी कला प्रस्तुति के जरिए दर्शकों का दिल जीता.
जनता के बीच बैठे विधायक
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए विधायक शिव चरण वीआईपी कुर्सी पर नहीं बैठे. उन्होंने जनता के बीच जाकर प्रोग्राम को देखा. विधायक शिव चरण गोयल ने कहा कि ये प्रोग्राम आम जनता के लिए है. पिछली सरकारों का जिक्र करते हुए विधायक बोले कि पिछली सरकारों में वीआईपी लोग ही इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होते थे. लेकिन केजरीवाल सरकार ने वीआईपी क्लचर को खत्म किया है.
'सरकार का हर काम आम जनता के लिए होता है'
उन्होंने कहा कि विधायक सांस्कृतिक निधि के जरिए ये कार्यक्रम आम जनता के लिए आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम से जनता को संदेश देना चाहता हूं कि सरकार का हर काम आम आदमी के लिए होता है. उन्होंने बताया कि हर साल ये सांस्कृतिक प्रोग्राम किया जाता है और समय-समय पर हमारा ये प्रोग्राम होता रहता है.