ETV Bharat / state

मोती नगर: विधायक सांस्कृतिक निधि के अंतर्गत रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन - मोती नगर विधायक

मोती नगर विधायक की ओर से विधायक सांस्कृतिक निधि के अंतर्गत एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि विधायक शिव चरण ने कहा कि इस कार्यक्रम से जनता को संदेश देना चाहता हूं कि सरकार का हर काम आम आदमी के लिए होता है.

मोती नगर संस्कृति प्रोग्राम, MLA Cultural Fund
मोती नगर संस्कृति प्रोग्राम
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 11:16 AM IST

नई दिल्ली: मोती नगर में दिल्ली सरकार की ओर से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हजारों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसमें मुख्य अतिथि विधायक शिव चरण गोयल रहे. मोती नगर विधायक की ओर से विधायक सांस्कृतिक निधि के अंतर्गत एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें कई कलाकारों ने अपनी कलाओं गायन, जादू का खेल की प्रस्तुति दी. कलाकारों ने अपनी कला प्रस्तुति के जरिए दर्शकों का दिल जीता.

विधायक सांस्कृतिक निधि से प्रोग्राम का आयोजन

जनता के बीच बैठे विधायक
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए विधायक शिव चरण वीआईपी कुर्सी पर नहीं बैठे. उन्होंने जनता के बीच जाकर प्रोग्राम को देखा. विधायक शिव चरण गोयल ने कहा कि ये प्रोग्राम आम जनता के लिए है. पिछली सरकारों का जिक्र करते हुए विधायक बोले कि पिछली सरकारों में वीआईपी लोग ही इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होते थे. लेकिन केजरीवाल सरकार ने वीआईपी क्लचर को खत्म किया है.

'सरकार का हर काम आम जनता के लिए होता है'
उन्होंने कहा कि विधायक सांस्कृतिक निधि के जरिए ये कार्यक्रम आम जनता के लिए आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम से जनता को संदेश देना चाहता हूं कि सरकार का हर काम आम आदमी के लिए होता है. उन्होंने बताया कि हर साल ये सांस्कृतिक प्रोग्राम किया जाता है और समय-समय पर हमारा ये प्रोग्राम होता रहता है.

नई दिल्ली: मोती नगर में दिल्ली सरकार की ओर से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हजारों लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसमें मुख्य अतिथि विधायक शिव चरण गोयल रहे. मोती नगर विधायक की ओर से विधायक सांस्कृतिक निधि के अंतर्गत एक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें कई कलाकारों ने अपनी कलाओं गायन, जादू का खेल की प्रस्तुति दी. कलाकारों ने अपनी कला प्रस्तुति के जरिए दर्शकों का दिल जीता.

विधायक सांस्कृतिक निधि से प्रोग्राम का आयोजन

जनता के बीच बैठे विधायक
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए विधायक शिव चरण वीआईपी कुर्सी पर नहीं बैठे. उन्होंने जनता के बीच जाकर प्रोग्राम को देखा. विधायक शिव चरण गोयल ने कहा कि ये प्रोग्राम आम जनता के लिए है. पिछली सरकारों का जिक्र करते हुए विधायक बोले कि पिछली सरकारों में वीआईपी लोग ही इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होते थे. लेकिन केजरीवाल सरकार ने वीआईपी क्लचर को खत्म किया है.

'सरकार का हर काम आम जनता के लिए होता है'
उन्होंने कहा कि विधायक सांस्कृतिक निधि के जरिए ये कार्यक्रम आम जनता के लिए आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम से जनता को संदेश देना चाहता हूं कि सरकार का हर काम आम आदमी के लिए होता है. उन्होंने बताया कि हर साल ये सांस्कृतिक प्रोग्राम किया जाता है और समय-समय पर हमारा ये प्रोग्राम होता रहता है.

Intro:मोती नगर विधायक के द्ववारा एक रंगा रंग कार्यक्रम रखा गया हजारो महिलाओं ने बढ़ चरकर हिस्सा लिया इस मे रहे मुखे आथिति शिव चरण गोयल विधायक Body:दिल्ली सरकार द्ववारा संस्कृति प्रोग्राम का आयोजन

एंकर.... मोती नगर विधायक के द्ववारा एक रंगा रंग कार्यक्रम रखा गया हजारो महिलाओं ने बढ़ चरकर हिस्सा लिया इस मे रहे मुखे आथिति शिव चरण गोयल विधायक
कला करो ने आपने अपने कार्यक्रम को देखा कर जनता का दिल जीता विधायक ने कहा कि जब हमारे यहाँ हरयाणा के मंत्री आये तो उन्होंने कहा कि यह होस्पिटल सरकारी है या प्राइवेट हमे जब दिल्ली में यह होसकता है तो हरियाणा सरकार कियु नही कर सकती

वीओ.... यह प्रोग्राम एक आम जानत के लिए है पिछले सरकारों में वीआईपी लोग ही देखा करते थे अब यह वीआईपी कल्चर केजरीवाल की सरकार ने खतम करदिया है जनता में यह मैसेज जारहा की हर काम आम आदमी के लिए होता जायेगा यह प्रोग्राम हर साल किया जाता है और समय समय हमारा प्रोग्राम होता रहता है

विधायक वीआईपी कुशी पर नही बैठे जनता के बीच जाकर प्रोग्राम को देखा

वाईट.... शिव चरण गोयल
मोती नगर विधायकConclusion:विधायक वीआईपी कुशी पर नही बैठे जनता के बीच जाकर प्रोग्राम को देखा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.