नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन का चौथा चरण जारी है. लॉकडाउन 4 में लोगों को काफी चीजों पर छूट दी गई हैं. ऐसे में पुलिस थानों में भी लोगों का आवागमन बढ़ेगा, जिसके कारण पुलिस थानों में विशेष रूप से सावधानियां बरती जा रही हैं और थानों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है.
मोहन गार्डन थाना हुआ सैनिटाइज
दिल्ली के द्वारका जिले के मोहन गार्डन थाने को एक स्वयंसेवी संस्था सर्वधर्म कल्याण एकता न्याय मंच के जरिए सैनिटाइज किया गया. जहां थाने के प्रत्येक कमरों और स्टोर रूम को सैनिटाइजर से सैनेटाइज कर क्लीन किया गया. वहीं लोगों के आवागमन को देखते हुए थाना प्रशासन भी पूरी तरह से सावधानियां बरत रहा है और थाने में भी सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
कोरोना जंग में योगदान
थानों को सैनेटाइज करने का कार्य एक स्वयंसेवी संस्था कर रही है. इस स्वयंसेवी संस्था के अध्यक्ष विकास चलाना के मुताबिक वह दिल्ली के अनेकों थानों में जाकर उन्हें सैनेटाइज कर रहे हैं और दिल्ली पुलिस व अन्य विभागों के साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग में अपना योगदान दे रहे हैं.
कोरोना वॉरियर्स कर रहे सहयोग
स्वयंसेवी संस्था सर्वधर्म कल्याण एकता न्याय मंच के अध्यक्ष विकास चलाना के मुताबिक वह कोरोना वॉरियर्स के सहयोग के लिए सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं को सैनिटाइज कर रहे हैं. वही सैनिटाइजिंग का यह कार्य निशुल्क किया जाता है. इस कार्य को करने के लिए संस्था सरकार से भी कोई अनुदान नहीं लेती है.